झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा का हेमंत सरकार पर हमला, पूछा-राज्य से उद्योगपति पलायन को क्यों हो रहे मजबूर - भाजपा का हेमंत सरकार पर हमला

भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने मुख्यमंत्री के स्टेक होल्डर मीट में भाग लेने पर सवाल उठाए. आदित्य साहू ने कहा कि राज्य में पिछले एक साल में कई उद्योग बंद हो गए. सरकार यह बताए कि जिन लोगों को जमीन आवंटित हो चुका है वे उद्योग लगाने से क्यों हिचक रहे हैं.

bjp on hemant government
भाजपा का हेमंत सरकार पर हमला

By

Published : Mar 6, 2021, 9:52 PM IST

रांची:भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने मुख्यमंत्री के स्टेक होल्डर मीट में भाग लेने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में नए उद्योग धंधे की बात करने दिल्ली गए हैं. लेकिन, उन्हें पता होना चाहिए कि पिछले एक साल में राज्य के कई चालू उद्योग बंद हो गए हैं. इरबा में ओरिएंट क्राफ्ट के बंद होने से राज्य के हजारों हुनरमंद युवा बेरोजगार हो गए. युवा दूसरे राज्य की नौकरी छोड़कर अपने राज्य में रोजगार मिलने पर लौटे थे.

यह भी पढ़ें:ETV BHARAT IMPACT: तीरंदाज ममता टुडू को मिली सेल में नौकरी, आर्चर ने ईटीवी भारत को कहा-शुक्रिया

जनता की आंखों में धूल झोंक रही सरकार

भाजपा नेता ने कहा कि उद्योग धंधे को लगाने से पहले राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, बिजली के साथ-साथ विधि व्यवस्था को दुरुस्त करना आवश्यक होता है. इसमें यह सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में कई उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए जमीन का भी आवंटन हो चुका है. लेकिन वर्तमान सरकार उन लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में बात न कर नए लोगों को बुलाने की बात कर रही है. यह जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है.आदित्य साहू ने कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि जिन लोगों को जमीन आवंटित हुई है और जमीन की चहारदीवारी के साथ भवन भी बन चुके हैं, वे अपना उद्योग लगाने में क्यों हिचक रहे हैं. क्यों चालू उद्योग बंद होने लगे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details