झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला और आदिवासी विरोधी है हेमंत सरकार, इसलिए आदिवासी महिलाओं के साथ हो रहा अत्याचार: भाजपा - नर्सिंग छात्राओं के साथ की अश्लील हरकत पर बीजेपी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला

खूंटी में एनजीओ की ओर से गरीब आदिवासी छात्राओं को नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. इस संबंध में भाजपा महिला मोर्चा ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है.

BJP attacked Hemant government over indecent act with nursing students in Khunti
भाजपा महिला मोर्चा का हेमंत सरकार पर हमाल

By

Published : Mar 17, 2021, 5:11 PM IST

रांची:खूंटी में एक एनजीओ की ओर से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के गरीब आदिवासी छात्राओं को नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन छात्राओं के साथ पल्स जांच और सहनशीलता परीक्षण के नाम पर अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है, इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने इस घटना की निंदा की है. इस संबंध में महिला मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखा है.

आरती कुजूर और मेयर आशा लकड़ा का बयान

ये भी पढ़ें-महिला दिवस पर विधानसभा के सामने धरने पर बैठीं विधायक पुष्पा देवी, कहा-मुख्यमंत्री महोदय महिला सुरक्षा पर भी ध्यान दीजिए

आदिवासी बच्चियों के साथ छेड़खानी
दरअसल, पिछले दिनों छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का मामला आने पर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है. हालांकि, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने घटनास्थल का दौरा कर इस संबंध में कुछ छात्राओं और जांच अधिकारियों से बात कर पूरी जानकारी ली है और इस संबंध में कार्यवाई के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि नर्सिंग ट्रेनिंग के नाम पर आदिवासी बच्चियों के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन इसमें कई लोग और भी शामिल हैं, जिसकी जांच कर गिरफ्तारी की जानी चाहिए.

प्रशिक्षण के नाम पर गलत काम
आरती कुजूर ने बच्चियों के भविष्य को देखते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि उनकी ट्रेनिंग बर्बाद ना हो, इसलिए पूरी ट्रेनिंग कराई जाए. उन्होंने कहा कि कई ऐसे एनजीओ हैं, जो प्रशिक्षण के नाम पर गलत काम कर रहे हैं. इसकी भी जांच होनी चाहिए और अगर गलत पाए जाते हैं तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते हैं कि आदिवासी हित को यह सरकार ध्यान में रखती है, लेकिन कहीं ना कहीं इसे दरकिनार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की तैयारी: पारंपरिक परिधानों में दिखीं मॉडल, महिला सुरक्षा की मांग को लेकर उठाई आवाज

महिलाओं के साथ बढ़ रहा अत्याचार
वहीं, प्रतिनिधिमंडल में शामिल शहर की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि कहीं ना कहीं एनजीओ में लड़कियों को ट्रेनिंग देने के नाम पर ठगी किया जा रही है और छेड़छाड़ की जा रही है, जो सरकार की नाकामी को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि 6 सूत्री मांगों को राज्यपाल के सामने रखा गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी. हेमंत सोरेन सरकार महिला और आदिवासी विरोधी है, इसलिए जहां जहां आदिवासी बहुल क्षेत्र है, वहां वहां महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. अगर इसे नहीं रोका गया तो भाजपा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details