रांची: देश में सियासी बवंडर मचाने के बाद टूलकिट प्रकरण ने अब झारखंड के राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. इसी मामले को लेकर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शनिवार को जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा देश और पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस क्या सोचती है इसका अंदाजा टूलकिट से साफ लगाया जा सकता है.
टूलकिट मामले पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला ये भी पढ़ें- आखिर क्या है टूलकिट जिसपर मचा है बवाल, आसान भाषा में समझें
दीपक प्रकाश का कांग्रेस पर हमला
कोरोना संकट के कारण बंद रहने वाले बीजेपी दफ्तर में आज सियासी गहमागहमी देखी गई, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पीसी कर टूलकिट प्रकरण में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा टूलकिट के माध्यम से भारत और पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश की गई. उनके मुताबिक टूलकिट के एक प्वाइंट में कांग्रेस पार्टी नेताओं और अपने सोशल मीडिया वॉलंटियर्स को न्यू म्यूटेंट को भारतीय बताकर पेश करने को कह रही है जो की शर्मनाक है.
राहुल गांधी को बीजेपी की नसीहत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा राहुल गांधी अपने ट्विटर हैंडल से भारत के कोरोना वायरस का जिक्र करते है. उनमें थोड़ी भी देशभक्ति होती तो वो चाइनीज कोरोना वायरस लिखते. जबकि इस मामले में WHO भी साफ-साफ कह चुका है कि ‘इंडियन स्ट्रेन’ जैसी कोई चीज नहीं है.
पीएम को बदनाम करने की साजिश
दीपक प्रकाश ने कहा टूलकिट पीएम मोदी की छवि को बदनाम करने के तरीके भी बताती है. उनके मुताबिक टूलकिट कांग्रेस के सोशल मीडिया वॉलंटियर्स को कोरोना के न्यू म्यूटेंट को मोदी स्ट्रेन के रूप में प्रचारित करने के लिए कहती है. इस काम के लिए मोदी विरोधियों का एक पूरा गैंग सुनियोजित तरीके से विदेशी मीडिया का इस्तेमाल भी करता रहा है.
अस्पताल के बेड पर कब्जे की कोशिश
दीपक प्रकाश ने कहा कोरोना काल में सामान्य मरीजों को अगर इमरजेंसी जैसी जरूरत में भी बेड मुहैया नहीं हो पाई तो इसमें भी कांग्रेस की टूलकिट के निर्देशों की एक बड़ी भूमिका है. जिसमें इसमें कांग्रेस नेताओं से बेड्स पर कब्जा जमाए रखने को कहा गया है. दीपक प्रकाश ने टूलकिट को राजनीतिक घोटाला करार दिया और कहा जिस तरह की भाषा राहुल गांधी, शशि थरूर बोल रहे हैं उसी तरह की भाषा राज्य में सत्ताधारी दल के विधायक एवं मंत्री का भी है.
टूलकिट की भाषा बोल रही सत्तारूढ़ दल
दीपक प्रकाश ने राज्य के सत्ताधारी दल पर टूलकिट की भाषा बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ कहा मंत्री बन्ना गुप्ता एवं झामुमो विधायक सुदीप्तो कुमार का बयान यह साफ बतलाता है की वे टूलकिट का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता एफआईआर करने का ढोंग करते है, लेकिन सच्चाई देश के सामने है.
बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार
इधर, प्रदेश कांग्रेस ने दीपक प्रकाश के बयान पर बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने कहा सोशल मीडिया पर जिस तरह का बीजेपी प्रवक्ता का ट्वीट आया है. उसे सभी लोग देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश को अभी कोरोना से बचाना है. लेकिन बीजेपी घिनौनी राजनीति का सहारा लेकर लोगों को दिगभ्रमित करने में लगी है. इस फर्जीवाड़े के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है और सरकार को कांग्रेस के आवेदन को स्वीकार करते हुए जेपी नड्डा को गिरफ्तार करना चाहिए.