झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP ने की बूथ एप के इस्तेमाल को बंद करने की मांग, चुनाव आयोग को भेजा पत्र - jharkhand assembly news

झारखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनाव आयोग से क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को रद्द करने की मांग की है. पार्टी ने कहा कि क्यू मैनेजमेंट सिस्टम बूथ एप से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाया गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

BJP asks for cancellation of use of booth app, sent letter to Election Commission
फाइल फोटो

By

Published : Dec 13, 2019, 9:38 PM IST

रांची:प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनाव आयोग से क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को रद्द करने की मांग की है. इस बाबत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे को पार्टी ने एक पत्र भेजा है.

पत्र में कहा गया है कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान जिन 10 विधानसभा क्षेत्र में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम बूथ एप का प्रयोग किया जा रहा है, इससे संबंधित जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाया गया है. इस वजह से ग्रामीण मतदाता इस स्मार्ट व्यवस्था को कितना समझ पाएंगे इस पर विचार करने की जरूरत है.

ये भी देखें- 3 जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में IED ब्लास्ट के बाद पुलिस चौकन्नी, गुमला एसपी ने कहा- पुलिस है चौकस

बीजेपी के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बकायदा पत्र में उल्लेख किया है कि झारखंड में अब तक 3 विधानसभा इलाकों चाईबासा, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग किया गया है. इन तीनों विधानसभा इलाकों में यह व्यवस्था पूरी तरह फेल रही है और वहां से प्राप्त मतदान प्रतिशत भी काफी कम है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से मतदाताओं को काफी दिक्कत हो रही है, इसलिए इसे रद्द कर पुराने नियम को लागू किया जाए.

किस विधानसभा सीट में होना है इस्तेमाल
जिन 10 विधानसभा क्षेत्रों में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के बूथ एप का इस्तेमाल किया जाना है, उनमें जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, चाईबासा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, देवघर, गांडेय, बोकारो और झरिया शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details