रांची:भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद धीरज साहू से करोड़ों की नकदी बरामदगी, मुख्यमंत्री को ईडी के समन और युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा सदन में उठाने का एलान किया है. झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान जनता के मुद्दों और सवालों का जवाब दे. मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि अगर सरकार बीजेपी के सवालों का जवाब नहीं देगी तो कल भी हंगामा होगा.
क्या हैं बीजेपी के सवाल?:भारतीय जनता पार्टी के नेता बिरंची नारायण ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर भाजपा विधायकों ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के बाहर तख्तियां और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, वे मुद्दे अब भी कायम हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रिश्तेदारों और व्यापारिक सहयोगियों के पास से मिली 500 करोड़ रुपये की रकम किसकी है? वे जमीन घोटाला मामले में ईडी के सवालों का सामना करने से क्यों बच रहे हैं? 2019 में सत्ता में आने पर हेमंत सोरेन ने राज्य के अनुबंध कर्मियों से जो वादे किये थे, उन्हें पूरा करने में हेमंत सरकार पीछे क्यों है?
शोक प्रकाश के साथ स्थगित हुई थी सदन की कार्यवाही: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा कार्यदिवस सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शोक प्रकाश के साथ सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी बीजेपी विधायकों में पूर्व मंत्री नीरा यादव, जयप्रकाश भाई पटेल, अनंत ओझा, बिरंची नारायण, समरीलाल समेत अन्य विधायकों ने तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन किया था और कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया था.