झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी और जेवीएम नेता पहुंचे चुनाव आयोग, विलय संबंधित सौंपे कागजात - जेवीएम का बीजेपी का होगा विलय

रांची में 17 फरवरी को जेवीएम का बीजेपी में विलय होगा. इसे लेकर बीजेपी और जेवीएम के नेता दिल्ली में चुनाव आयोग गए थे. इसके बाद दोनों नेता ने ईटीवी भारत से बातचीत की और जेवीएम का बीजेपी में शामिल होने की पूरी जानकारी दी.

BJP and JVM leader informed Election Commission about merger of JVM with BJP
बीजेपी और जेवीएम नेता पहुंचे चुनाव आयोग

By

Published : Feb 14, 2020, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी 17 फरवरी को बीजेपी में अपनी पार्टी का विलय करेंगे. इसे लेकर रांची के प्रभात तारा मैदान में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

जानकारी देते बीजेपी और जेवीएम नेता

जेवीएम के बीजेपी में होने वाले विलय कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. झारखंड में इस बार जेवीएम ने 3 सीटें जीती थी, जिसमें बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की विधायक बने हैं. प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के विरोध में काम करने के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दोनों जेवीएम के बीजेपी में विलय का लगातार विरोध कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें:-पे-रिवीजन को लेकर एचईसी में बैठक, कर्मियों को अंतरिम राहत देने पर होगा विचार

14 साल बाद बाबूलाल मरांडी की घर वापसी हो रही है. जेवीएम के बीजेपी में विलय के बाद उनको बीजेपी विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है. वहीं विलय से पहले चुनाव आयोग जाकर जो फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होती है, उसी फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए बीजेपी और जेवीएम के नेता दिल्ली में चुनाव आयोग गए थे. बीजेपी के ओपी पाठक और जेवीएम से सुरेंद्र नाथ दास इस मीटिंग में मौजूद थे. चुनाव आयोग से मीटिंग के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बात की, जिसमें ओम पाठक ने बताया कि चुनाव आयोग से मुलाकात हो गई है और उनको चिट्ठी देकर जेवीएम का बीजेपी में विलय करने की इजाजत मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details