झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल को झारखंड बीजेपी ने बताया उत्साहजनक, कांग्रेस ने कहा- पांचों राज्य में बनेगी सरकार

BJP and Congress reaction on exit Poll. राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. 30 नवंबर को जैसे ही तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त हुआ, उसके बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर आने शुरू हो गए. इसपर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.

Sufia Parveen murder case in Ranchi
Sufia Parveen murder case in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 10:47 AM IST

बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बयान

रांची: विभिन्न एजेंसियों के द्वारा जारी एक्जिट पोल में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में अलग-अलग राजनीतिक तश्वीर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. किसी ने सिर्फ मध्यप्रदेश में बीजेपी की फिर से वापसी होने की संभावना जताई है तो किसी ने राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार की विदाई होने की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होने के आसार बताए जा रहे हैं.

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. इन सब के बीच मीडिया चैनलों के द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रांची में मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मतपेटी में मत पड़ चुका हैं, धैर्य रखिए जल्द तस्वीर साफ हो जाएगा.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंहा ने मीडिया चैनलों के द्वारा जारी एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए सुखद होगा. एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की पुर्नवापसी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जो सत्तारुढ़ दल कांग्रेस कल तक दावा कर रही थी उसके लिए एग्जिट पोल जरूर चिंता बढ़ा दी है. भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस शासित इन राज्यों में भी परचम लहराएगी. वहां की जनता का जरूर आशीर्वाद मिला है, जो 3 तारीख को मतगणना के दौरान देखने को मिलेगा.

वहीं, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि एग्जिट पोल इस ओर इशारा करता है कि देश की जनता ,केंद्र और राज्यों की भाजपा सरकार से ऊब चुकी है. राकेश सिन्हा ने कहा कि एग्जिट पोल में जो नंबर दिखाया जा रहा है, उससे अधिक सीट हर राज्य में कांग्रेस जीतेगी और पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के राजस्थान में भी कांग्रेस की बढ़त लेते दिख रहा है, इससे साफ हो गया है कि देश के लोगों का मूड क्या है. कांग्रेस नेता ने कहा कि 2024 में केंद्र से भाजपा की सरकार की विदाई तय है.

Last Updated : Dec 1, 2023, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details