रांची:भाजपा ने कांग्रेस के ट्रैक्टर रैली की घोषणा पर पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को कहा है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2 लाख रुपये तक के कृषि लोन को माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह राशि घटकर 50 हजार हो गई है. यही नहीं यह माफी कब तक होगी और किस आधार पर होगी, यह स्पष्ट नहीं है.
यूरिया की जमकर कालाबाजारी
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि खेती के मौसम में झारखंड में यूरिया की जमकर कालाबाजारी हुई है, लेकिन सरकार इसे रोकने में विफल रही है. भाजपा सरकार की ओर से छोटे और मध्यम किसानों को खेती के लिए दी जाने वाली मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की सहायता राशि पर इस सरकार ने रोक लगाकर खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो 2 हजार 500 में धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन यह सरकार उस वादे को पूरा नहीं कर पाई. उसके उलट बिचौलियों ने 11 सौ रुपये में धान को खरीद लिया और किसान सरकार के क्रय केंद्र खुलने का इंतजार करते रहे.