झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने जताई CM सोरेन के लिए चिंता, कहा- मीटिंग में फॉलो करें सोशल डिस्टेंसिंग - भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपनी सभी बैठकों में सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का आग्रह किया है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री को सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो करना चाहिए इससे लोगों के बीज सही संदेश जाएगा.

Etv Bharat
बैठक करते सीएम

By

Published : Mar 26, 2020, 5:04 PM IST

रांचीः प्रदेश में विपक्षी बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपनी सभी बैठकों में सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का आग्रह किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री की दैनिक बैठकों में सोशल डिस्टेनसिंग के मापदंड को फॉलो नहीं किया जा रहा है.

रॉ

और पढ़ें-लॉकडाउन में बाहर के मजदूरों को बुलाकर कंपनी करा रही थी काम, प्रशासन ने की कार्रवाई

भीड़ से दूर रहे सीएम

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री को सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो करना चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ वह संक्रमण से दूर रह कर कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान में अपना दायित्व का निर्वहन करेंगे बल्कि इस से पूरे प्रदेश में भी सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित एक बड़ा संदेश भी जनता के बीच जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ सपोर्ट स्टाफ और सुरक्षाकर्मी सैकड़ों की संख्या में होते हैं. इसलिए भी बैठकों में सोशल डिस्टेंसिंग करना जरूरी है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की कल की कैबिनेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट के अन्य सदस्यों ने सोशल डिस्टेनसिंग का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है. इससे पूरे देश में सोशल डिस्टेनसिंग को लेकर एक बड़ा संदेश गया है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन को दूसरे प्रदेशों में फंसे झारखंड के लोगों को भोजन और रहने की व्यवस्था कराने के लिए संबंधित राज्य सरकारों से उचित पहल करनी चाहिए. अभी भी लाखों की तादाद में झारखंड के लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. इसमें से ज्यादा कामगार श्रेणी के लोग हैं. प्रदेश में अभी भी गरीबों और निर्धन लोगों के पास सरकार के स्तर से समुचित सहायता नहीं पहुंच पा रही है. इसको भी अत्यंत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details