रांची: राजनीतिक हलचल के बीच झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार उनका और भाजपा के आला नेताओं के टेलीफोन टैप करवा रही है. दीपक प्रकाश ने कहा कि वह दावे के साथ यह कह सकते हैं कि उनका टेलीफोन टैप हुआ है. उन्होंने कहा कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट और ईडी की कार्रवाई से सरकार डरी और सहमी हुई है. इसलिए वह लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है.
बीजेपी ने हेमंत सरकार पर फोन टैपिंग का लगाया आरोप, कांग्रेस ने कहा- यह काम राज्य का नहीं केंद्र का
पिछले कुछ दिनों से झारखंड की राजनीति में हलचल तेज है. इस बीच झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है. वहीं झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह काम केंद्र सरकार है राज्य का नहीं.
कोलाज इमेज
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की सरकार अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रश्नचिह्न लगाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि वर्तमान सरकार खुद के कृत्यों से परेशान है. उन्होंने राज्य के अधिकारियों और खासकर स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए ऐसे कृत्यों से परहेज करने को कहा है, जिससे लोकतंत्र कमजोर होता है.