झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा पर जाली लेटरहेड बनाकर कांग्रेस की छवि खराब करने का आरोप, जेपीसीसी ने दर्ज कराई प्राथमिकी - भाजपा ने कांग्रेस का बनाया जाली लेटरहेड

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा पर आरोप है कि जाली लेटरपैड पर झूठी बातें छापकर पार्टी की छवि खराब की है.

BJP forged letterhead of Congress
भाजपा ने कांग्रेस का बनाया जाली लेटरहेड

By

Published : May 19, 2021, 10:58 PM IST

रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग का जाली लेटरहेड बनाकर झूठी और मनगढ़ंत सामग्री छापकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. बुधवार को रांची स्थित कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें:इंसान नहीं, दम तोड़ती इंसानियत: आपदा की घड़ी में मरीजों से तीन गुना पैसा वसूल रहे एंबुलेंस कर्मी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी धाराओं के तहत कारवाई करने की मांग की है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता मौजूद थे.

आलोक कुमार दुबे ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष समेत अन्य व्यक्तियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग का जाली लेटरहेड बनाया और उसके बाद उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामग्री छापकर इसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर देश में सांप्रदायिक विद्वेष और आशांति पैदा करने, हिंसा बढ़ाने, नफरत को हवा देने और फर्जी खबर फैलाया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details