झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल में छेड़खानी मामलाः बीजेपी ने लगाया झारखंड सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप, बन्ना गुप्ता ने कहा- विपक्षी कर रहे दुष्प्रचार - रांची न्यूज

रांची के ओरमांझी प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी की घटना पर अब राजनीति शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने दीपक प्रकाश(BJP State President Deepak Prakash) के नेतृत्व में ओरमांझी स्कूल जाकर घटना की जानकारी ली. वहीं बन्ना गुप्ता ने बीजेपी के आरोप पर पलटवार किया है.

BJP accused Jharkhand government
BJP accused Jharkhand government

By

Published : Sep 13, 2022, 10:58 AM IST

रांचीः ओरमांझी प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं से बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार में शामिल झामुमो और कांग्रेस एक विशेष समुदाय के वोट पाने की खातिर तुष्टीकरण की नीति पर कार्य कर रही है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार पर आरोप लगाते (BJP accused Jharkhand government )हुए कहा कि सत्ताधारी झामुमो और कांग्रेस इन विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने पर मौन समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से झामुमो और कांग्रेस की सरकार इस राज्य में बनी है तब से लगातार झारखंड के आदिवासी, दलित और महिलाओं पर अत्याचार में वृद्धि देखने को मिल रही है. कहीं आदिवासी महिलाओं की हत्या कर दी जा रही है तो कहीं आदिवासी बहनों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. राज्य की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसे मामलों में निष्क्रियता बरतने के कारण ही आज समुदाय विशेष के मनचलों की हिम्मत बढ़ी हुई है और वे कानून को अपने हाथों में लेकर ऐसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार तुष्टीकरण की नीति से बाज आये वरना राज्य की जनता ऐसी सरकार को सबक सिखाने में तनिक भी देरी नही करेगी. घटनास्थल पर पहुंचे पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि आये दिन विशेष समुदाय के द्वारा आदिवासी, दलित लड़कियों के साथ लव जिहाद के नाम पर उन्हें फंसाया जा रहा है अगर लव जिहाद में असफल हो जा रहे हैं तो उनकी हत्या करने से भी ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं.


इधर बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि बीजेपी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगी है. सरकार गिराने और साजिश रचने में विफल होने के बाद बीजेपी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास करती है. हमारी सरकार सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. जो भी लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेंगे सरकार उनके विरुद्ध सख्ती से निपटने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details