झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार पर बीजेपी का हमला, कहा- पद का दुरूपयोग कर अपने नाम करवाया माइनिंग लीज का आवंटन

झारखंड सरकार पर बीजेपी का हमला जारी है. बीजेपी ने सीएम के प्रेस सलाहकार पर पद का दुरूपयोग कर माइनिंग लीज का आवंटन अपने नाम करवाने का आरोप लगाया. बीजेपी ने प्रेस सलाहकार को पद से हटाने की मांग की है.

BJP's attack on Hemant Sarkar
हेमंत सरकार पर बीजेपी का हमला

By

Published : Mar 25, 2022, 11:14 AM IST

रांची: झारखंड में हेमंत सरकार पर बीजेपी लगातार हमलावर है. एक बार फिर बीजेपी ने झारखंड में खनिज संपदा की लूट के लिए हेमंत सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रदेश में खनिज संपदा की लूट की जा रही है. उन्होंने सीएम के प्रेस सलाहकार पर पद का दुरूपयोग करते हुए माइनिंग लीज का आवंटन अपने नाम करवाने का आरोप लगाया और प्रेस सलाहकार को पद से हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में हेमंत सरकार पर बीजेपी का हमला जारी, कहा- पेयजल स्वच्छता विभाग में चल रहा है लूट और छूट का खेल

मुख्यमंत्री के इशारे पर झारखंड में लूट:बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि साहिबगंज के मिर्जा चौकी में सीएम के प्रेस सलाहकार ने लीज अग्रीमेंट करवाया है. उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर महज कुछ दिनों के अंदर प्रदूषण, माइनिंग प्लान, और तमाम दूसरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर दी गई. उन्होंने कहा ये सब मुख्यमंत्री के इशारे पर ही हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले में लगातार भारतीय जनता पार्टी आवाज उठा रही है. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के विधायक सीता सोरेन,लोबिन हेम्ब्रम ने भी सवाल उठाया है लेकिन सरकार इस पर मौन है.

बालू की लूट को सीएम की स्वीकृति:भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि पंकज मिश्रा व एक खास गुट कोयला, बालू की लूट व तस्करी में शामिल हैं, इन सबको मुख्यमंत्री की मौन स्वीकृति मिली हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की ख़ामोशी से स्पष्ट है कि इस लूट के भागीदार वे लोग भी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में थोड़ी भी नैतिकता है तो मामले कि जांच के आदेश दें और मुख्यमंत्री में थोड़ी भी नैतिकता है तो वे इस्तीफा देकर मामले कि जांच कराएं सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की लूट और झूठ के कारनामे लगातार मीडिया में उजागर हो रहे हैं. सदन में लगातार राज्य सरकार घिर रही है. लेकिन यह सरकार बेशर्म सरकार है जो लूट के सवालों का जवाब नहीं देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details