झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

6 अप्रैल को बीजेपी का 41वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी. रांची में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 41वें स्थापना दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर ली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को 6 अप्रैल को दिल्ली से संबोधित करेंगे.

bjp-41st-foundation-day-will-be-celebrated-on-6-april-in-jharkhand
बीजेपी का 41वां स्थापना दिवस

By

Published : Apr 5, 2021, 8:29 PM IST

रांची: बीजेपी 6 अप्रैल को 41वां स्थापना दिवस मना रही है. 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी. जनसंघ से बीजेपी की स्थापना हुई थी. 41वें स्थापना दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कर ली है. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को 6 अप्रैल को दिल्ली से संबोधित करेंगे. सुबह 10.20 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं 10.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

जानकारी देते बीजेपी के मीडिया प्रभारी

इसे भी पढे़ं: रांची: मेयर और आयुक्त के बीच विवाद, 6 अप्रैल को होने वाली बैठक की अध्यक्षता को लेकर अब छिड़ी बहस

स्थापना दिवस मनाने के लिए प्रदेश बीजेपी ने तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी के 27 सांगठनिक जिलों और 513 मंडलों में कार्यकर्ता पार्टी के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ-साथ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन ऑनलाइन सुनेंगे. इस अवसर पर कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी का झंडा, मिठाई और फल का वितरण करेंगे, साथ ही पार्टी के इतिहास और विकास की चर्चा के साथ-साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता के बीच चर्चा करेंगे.

एक सप्ताह तक चलेगा स्थापना दिवस
स्थापना दिवस समारोह को बीजेपी कार्यकर्ता उत्सव के रूप में मनाएंगे, जिसके तहत 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक पूरे राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बीजेपी मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि इस दौरान सेवा और स्वच्छता जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसके तहत ब्लड कैंप, चिकित्सा शिविर सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से लेकर पूरे जिले और मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details