झारखंड

jharkhand

By

Published : Jan 10, 2021, 10:33 AM IST

ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीनेशन के दौरान फ्रंटलाइन वाॅरियर्स के बीच बांटी जाएगी बिस्कुट, जिला प्रशासन की पहल

कोविड टीकाकरण के दौरान संलग्न फ्रंटलाइन वाॅरियर्स के बीच बिस्कुट वितरित करने को लेकर जिला प्रशासन ने पहल की है. ब्रिटानिया कंपनी ने स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिये बिस्कुट उपलब्ध करने की बात कही है.

Biscuits distributed among frontline warriors during covid vaccination in ranchi
उपायुक्त को सौंपा गया 50 हजार बिस्कुट पैकेट

रांची: कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल फ्रंटलाइन वाॅरियर्स के बीच जिला प्रशासन की ओर से बिस्कुट वितरित किये जाने को लेकर झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ब्रिटानिया कंपनी ने स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स मंटू जैन के माध्यम से 1 लाख बिस्कुट पैकेट जिला प्रशासन को सौंपने की पहल की गई.

ये भी पढ़ें- झारखंड आंदोलनकारी गिरधारी महतो की 12 वीं पुण्यतिथि, पूर्व विधायक अमित महतो ने दी श्रद्धांजलि

उपायुक्त को सौंपा गया 50 हजार बिस्कुट पैकेट
इसके तहत पहले चरण में उपायुक्त छवि रंजन के आवास पर 50 हजार बिस्कुट पैकेट सौंपा गया. शेष 50 हजार बिस्कुट पैकेट आगामी दो-तीन महीनों में जब-जब जरूरत होगी, जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जायेगा. इसकी जनकारी चैंबर महासचिव राहुल मारू ने दी. ब्रिटानिया कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स मंटू जैन फेडरेशन चैंबर के सदस्य है. इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार, चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव राम बांगड, ब्रिटानिया कंपनी झारखंड के एरिया सेल्स मैनेजर सुदीप्तो मित्रा, एएससी दीपक कुमार, मंटू जैन, शशांक भारद्वाज शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details