रांची: कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल फ्रंटलाइन वाॅरियर्स के बीच जिला प्रशासन की ओर से बिस्कुट वितरित किये जाने को लेकर झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ब्रिटानिया कंपनी ने स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स मंटू जैन के माध्यम से 1 लाख बिस्कुट पैकेट जिला प्रशासन को सौंपने की पहल की गई.
कोविड वैक्सीनेशन के दौरान फ्रंटलाइन वाॅरियर्स के बीच बांटी जाएगी बिस्कुट, जिला प्रशासन की पहल - Britannia Company
कोविड टीकाकरण के दौरान संलग्न फ्रंटलाइन वाॅरियर्स के बीच बिस्कुट वितरित करने को लेकर जिला प्रशासन ने पहल की है. ब्रिटानिया कंपनी ने स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिये बिस्कुट उपलब्ध करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड आंदोलनकारी गिरधारी महतो की 12 वीं पुण्यतिथि, पूर्व विधायक अमित महतो ने दी श्रद्धांजलि
उपायुक्त को सौंपा गया 50 हजार बिस्कुट पैकेट
इसके तहत पहले चरण में उपायुक्त छवि रंजन के आवास पर 50 हजार बिस्कुट पैकेट सौंपा गया. शेष 50 हजार बिस्कुट पैकेट आगामी दो-तीन महीनों में जब-जब जरूरत होगी, जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जायेगा. इसकी जनकारी चैंबर महासचिव राहुल मारू ने दी. ब्रिटानिया कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स मंटू जैन फेडरेशन चैंबर के सदस्य है. इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार, चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव राम बांगड, ब्रिटानिया कंपनी झारखंड के एरिया सेल्स मैनेजर सुदीप्तो मित्रा, एएससी दीपक कुमार, मंटू जैन, शशांक भारद्वाज शामिल थे.