रांचीः झारखंड भाजपा कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने की कवायद शुरू की थी. आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसका पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है.
चीन और पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बाबत दीपक प्रकाश ने कहा कि पाकिस्तान को तो समय-समय पर औकात दिखाई जाती रही है.
जहां तक चीन की बात है तो वह पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने चीन के दर्जनों ऐप पर बैन लगा कर यह साबित कर दिया कि देश में राष्ट्रवादी सरकार है. राष्ट्रवादी सरकार के दबाव का ही नतीजा है कि आज एलएसी में चीन को अपनी सेना वापस करनी पड़ी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड की विधि व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद लगातार हावी हो रहा है जिससे राज्य की विधि व्यवस्था चौपट हो गई है.