झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: BAU के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग ने पैडल चालित सेनेटाइजर मशीन किया विकसित - रांची के बीएयू में विकसित किया गया पैडल चालित सेनि‍टाइजर मशीन

रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग ने पैडल चालित सेनेटाइजर मशीन को विकसित किया है. वहीं, विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इसकी सराहना की है.

Paddle driven sanitizer machine developed at BAU in Ranchi
Paddle driven sanitizer machine developed at BAU in Ranchi

By

Published : May 29, 2020, 3:33 PM IST

रांची: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पैडल चालित सेनेटाइजर मशीन विकसित करने में सफलता पाई है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी विभाग के वैज्ञानिकों ने पैडल चालित सेनेटाइजर मशीन विकसित किया है.

वहीं, विभाग के अध्यक्ष प्रो. डीके रूसिया ने जानकारी दी कि इस मशीन की कार्यप्रणाली काफी सरल है. एक स्टैंड वाली इस मशीन को बिना हाथों से छुए स्टैंड के नीचे स्थित पैडल को पैर से दबाव डालकर ऊपर स्थापित सेनेटाइजर से हाथों को सेनेटाइज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- चाईबासाः बंदगांव में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर

इसे फिलहाल विभाग के उपयोग के लिए सभी विभागीय वैज्ञानिकों के सामूहिक प्रयास से तैयार किया गया है. इस मशीन को विभाग के रिसर्च एंड बजट बैठक के अवसर पर प्रदर्शित किया गया. जिसमें भाग ले रहे डायरेक्टर रिसर्च सहित विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपने हाथों को सेनेटाइज किया और विभाग के वैज्ञानिकों के प्रयास की सराहना की.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details