रांची: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पैडल चालित सेनेटाइजर मशीन विकसित करने में सफलता पाई है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी विभाग के वैज्ञानिकों ने पैडल चालित सेनेटाइजर मशीन विकसित किया है.
वहीं, विभाग के अध्यक्ष प्रो. डीके रूसिया ने जानकारी दी कि इस मशीन की कार्यप्रणाली काफी सरल है. एक स्टैंड वाली इस मशीन को बिना हाथों से छुए स्टैंड के नीचे स्थित पैडल को पैर से दबाव डालकर ऊपर स्थापित सेनेटाइजर से हाथों को सेनेटाइज किया जा सकता है.