झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेलवे स्टेशन पर बन रहा बायो टॉयलेट, यात्रियों को गंदगी और बदबू से मिलेगी राहत - Jharkhand hindi news

ईको स्मार्ट स्टेशन योजना के दूसरे चरण में रांची रेल मंडल की ओर से रांची स्टेशन पर बायो टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है. ट्रेनों में बायो टॉयलेट की सुविधा के बाद अब स्टेशनों पर बायो टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है. बायो टॉयलेट की खासियत यह है कि लगातार इस्तेमाल होने के बाद भी इसमें ना तो गंदगी फैलती है और ना ही बदबू निकलती है.

Bio toilet is being constructed at Ranchi station
रांची रेलवे स्टेशन पर बन रहा बायो टॉयलेट

By

Published : Jan 12, 2020, 12:04 PM IST

रांची: ट्रेनों में बायो टॉयलेट की सुविधा के बाद अब स्टेशनों पर बायो टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है. ईको स्मार्ट स्टेशन योजना के तहत रांची रेल मंडल की ओर से लगातार यात्री सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. जिसके तहत रांची रेलवे स्टेशन पर भी बायो टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ईको स्मार्ट स्टेशन की योजना के तहत दूसरे चरण में बायो टॉयलेट निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसमें प्रतिदिन 1100 यात्री इस बायो टॉयलेट का उपयोग कर पाएंगे. बायो टॉयलेट की खासियत यह है कि लगातार इस्तेमाल होने के बाद भी इसमें ना तो गंदगी फैलती है और ना ही बदबू निकलती है. टैंक में मौजूद बैक्टीरिया, मल को भी खत्म कर देती है. जबकि टैंक में जमा पानी क्लोरिनेशन की प्रक्रिया के तहत साफ होकर बाहर निकल जाता है.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक बेहतरीन कदम

रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक जितने भी टॉयलेट रांची रेलवे स्टेशन पर बने हैं, उसका वेस्ट प्रोडक्ट सेप्टिक टैंक में जाकर जमा हो जाता है, जो ट्रेडिशनल तरीका के तहत बना एक टॉयलेट है. लेकिन अब उसको सेप्टिक टैंक की जगह बायो टैंक को फिट किया जा रहा है. इस टैंक को लगने के बाद वेस्ट प्रोडक्ट को अलग किया जा सकेगा. साथ ही टैंक से गंदगी को पूरी तरह से बैक्टीरिया की मदद से डाइजेस्ट कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पर्यटक स्थल मोती झरना में सैलानियों की भीड़, प्रकृति की गोद में बसा मनोरम दृश्य हर किसी को रहा लुभा

टैंक से सिर्फ पानी और कार्बन डाइऑक्साइड निकलेगा

टैंक से जो प्रोडक्ट निकलेगा उसमें सिर्फ पानी और कार्बन-डाइऑक्साइड होगा. वहीं टैंक से निकले पानी का इस्तेमाल हम वाटर रिचार्ज और गार्डेनिंग के लिए कर सकते हैं. यह बायो टॉयलट पर्यावरण के अनुकूल और फ्रेंडली होने के साथ-साथ साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में मददगार भी साबित होगा. बता दें कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर रांची रेल मंडल लगातार प्रयासरत है. रांची रेल मंडल की ओर से ट्रेनों की बोगियों में बायो टॉयलेट की सुविधा दुरुस्त करने के बाद अब रांची स्टेशन पर भी बायो टॉयलेट का निर्माण करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details