रांचीःराजधानी में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से पुलिस ने लूट व चोरी की दो बाइक बरामद की हैं. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना महामारी : महाराष्ट्र में कल से 15 दिनों तक महा जनता कर्फ्यू
गिरफ्तार आरोपियों में रंजन कुमार महतो उर्फ तरूण महतो, अनिल महतो और सनोज कुमार महतो शामिल हैं. पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड रहा है.तरूण महतो इस गिरोह का सरगना है.
नंबर बदल कर चला रहे थे चोरी की बाइक
ग्रामीण एसपी ने बताया कि टाटी सिलवे थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया से एक बाइक की चोरी हुई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद टाटी सिलवे थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.