रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के तुको गांव स्थित कब्रिस्तान के पास बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर शनिवार को दिन दहाड़े दो बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए और चोरी की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवारों ने डूरू चचकोपी निवासी मंजर फहीम के साथ मारपीट कर उससे पैंसठ हजार की नगद राशि लूट ली.
इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सेमरटोली गांव की तरफ भाग गए, इस संबंध में पीड़ित ने बेड़ो थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में फहीम ने बताया कि वह साढ़े नौ बजे सुबह वह पैसे लेकर अपने मौसा को देने अकेले अपाची बाइक से जा रहा था.