झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची-गुमला मुख्य मार्ग में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत - बाइक सवार ने खड़े ट्रक पर टक्कर

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार ने पहले से खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि पहले से खड़ी ट्रक खराब पड़ी थी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

मृतक राजेश उरांव

By

Published : Sep 1, 2019, 10:10 PM IST

रांचीः राजधानी के बेड़ो थानाक्षेत्र में रांची- गुमला मुख्य मार्ग में एक बाइक सवार ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान राजेश उरांव के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि हथडोभा के पास सड़क पर पहले से खराब ट्रक खड़ा था. जहां अंधेरा होने के कारण बाइकसवार राजेश उरांव ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही ईटा पंचायत के मुखिया बुधराम बाड़ा घटनास्थल पहुचें. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें-रांची के मेन रोड पर सिटी बस का परिचालन शुरू, यात्रियों में खुशी तो ई-रिक्शा चालक नाराज

वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में कर बेड़ो थाना ले गई. जहां सोमवार को पोस्टमार्टम के लिये उसका शव रिम्स भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details