झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सड़क दुर्घटनाः आर्मी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत - बाइक सवार की मौत

Bike rider died in Ranchi. रांची में रफ्तार का कहर फिर दिखा है. डोरंडा थाना क्षेत्र में आर्मी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Road Accident In Ranchi
Bike Rider Died In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2024, 2:21 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार एक आर्मी गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई है.

अस्पताल में इलाज के क्रम में युवक ने तोड़ा दमः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आर्मी की गाड़ी काफी तेज गति से जा रही थी. इस दौरान आर्मी गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक काफी दूर फेंका गया. जिससे उसके सिर में काफी गंभीर चोट आई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने युवक को उठाकर आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल रांची पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को दी सूचनाः जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस ने शव की पहचान रांची के हिंदपिढ़ी थाना क्षेत्र के पीपी कंपाउंड निवासी निक्की कच्छप के रूप में की है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद फौरन परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

आर्मी की गाड़ी जब्त कर लाया गया थानाःवहीं दुर्घटना के बाद आर्मी गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया है. आर्मी गाड़ी के चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस हादसे की वजह तलाश रही है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं दुर्घटना की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details