झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड का वांटेड हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव गिरफ्तार - नक्सली पप्पू यादव गिरफ्तार

औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुटुंबा प्रखंड के संडा बाजार क्षेत्र से कुख्यात नक्सली पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि भाकपा माओ के हार्डकोर कमेटी के सदस्य पप्पू यादव को बिहार और झारखंड दोनों राज्यों की पुलिस कई मामलों में तलाश कर रही थी.

bihar police arrested wanted hardcore naxalite pappu yadav
नक्सली पप्पू यादव गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2020, 8:10 AM IST

औरंगाबाद : जिले के नवीनगर के काला पहाड़ में स्थित एसएसबी की टीम द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के अलावा कई अलग-अलग थानों में नक्सल गतिविधियों को लेकर मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है.

कई जगहों पर की गई छापेमारी
सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. नागाडी, बेलदास, जमुना, खैरा, संडा आदि जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें संडा बाजार से हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सशस्त्र बल के असिसटेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के लंगुराही गांव का रहने वाला है.

एसएसबी की टीम

बिहार और झारखंड में था सक्रिय
गिरफ्तार नक्सली पप्पू यादव बिहार और झारखंड में सक्रिय था. नक्सली के सूचना मिलते ही असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह अपनी टीम और अंबा थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान, उपनिरीक्षक उत्तम कुमार दल-बल के साथ संडा बाजार पहुंचे. जहां हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव ने अपनी ओर पुलिस बल के सदस्यों को आता देख भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल के जवानों ने घेराबंदी कर पप्पू यादव को पकड़ लिया. नक्सली पप्पू यादव अंबा थाना कांड संख्या 68/19 और 17 CL एक्ट में वांछित था, उसने औरंगाबाद जिले के पुलिस पर हमला किया था. पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें उसकी अहम भूमिका थी.

झारखंड पुलिस को भी थी तलाश
इस कांड के बाद औरंगाबाद पुलिस के अलावा झारखंड पुलिस भी इसकी तलाश कर रही थी, जिसमें पुलिस बल को कामयाबी मिली. हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव पर झारखंड के पलामू जिले के हरीहरगंज थाना में भी केस दर्ज है. इसके ऊपर अन्य थानों में आपराधिक मामले के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है, ताकि अन्य नक्सली कांडों को लेकर अहम पूछताछ की जा सकती है. पूछताछ के दौरान हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव ने कई अहम जानकारी दी है. इसके बाद नक्सली पप्पू यादव को अंबा थाना लाया गया. पप्पू इसी संगठन के सब जोनल कमांडर अभिजीत का रिश्तेदार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details