झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः बिहार विधायक को क्वॉरेंटाइन से किया गया मुक्त, कोविड नियम उल्लंघन का आरोप - बिहार की विधायक समता देवी

रांची में बिहार की बाराचट्टी विधायक समता देवी को क्वॉरेंटाइन किए जाने के 3 दिन बाद क्वॉरेंटाइन से मुक्त कर दिया गया. विधायक को 2 सितंबर को क्वॉरेंटाइन किया गया था.

MLA from Bihar Samta Devi freed from Quarantine
बिहार विधायक समता देवी को क्वॉरेंटाइन से मुक्त

By

Published : Sep 8, 2020, 8:52 PM IST

रांचीःकोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में बिहार की बाराचट्टी विधायक समता देवी क्वॉरेंटाइन किए जाने के 3 दिन बाद क्वॉरेंटाइन से मुक्त कर दी गईं. विधायक को 5 सितंबर को ही मुक्त कर दिया गया है, जिसके बाद वह वापस बिहार चली गयीं.

ये भी पढ़ें-एलएसी पर भारत और चीन के सैनिक हुए आमने-सामने

दरअसल, झारखंड सरकार की गाइडलाइन के तहत दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को अनुमति लेने की जरूरत है, लेकिन एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने बीते 2 सितंबर को विधायक समता देवी के बिना परमिशन रांची आने पर स्टेट गेस्ट हाउस के पास पूछताछ की थी और बिना परमिशन पाए जाने पर 14 दिनों के लिए उन्हें उनके सहयोगियों के साथ क्वॉरेंटाइन किया गया था. हालांकि, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने विधायक समता देवी के क्वॉरेंटाइन मुक्त मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के रिलीज ऑर्डर के बाद 5 सितंबर को उन्हें छोड़ा गया, जिसके बाद वह वापस चली गईं.

बता दें कि जिस तरह से गिरिडीह में सांसद साक्षी महाराज को क्वॉरेंटाइन किए जाने के बाद उन्हें फिर छोड़ा गया और वह वापस गए, ऐसे ही क्वॉरेंटाइन की गईं राजद विधायक समता देवी को भी क्वॉरेंटाइन मुक्त कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details