रांची:जेडीयू प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने रांची में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि 20 मई से 30 मई तक सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता सभी प्रमंडल में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. दरअसल, वर्ष 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर देश स्तर पर जनता दल यूनाइटेड खुद को मजबूत करने में तो जुट ही गई है. साथ ही झारखंड में भी अपनी खोई हुई जनाधार को वापस लाने में पार्टी के कार्यकर्ता लग गए हैं. इसी कड़ी में झारखंड जेडीयू के प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
यह भी पढ़ें:Land Scam Case: ईडी के सामने पेश हुए कारोबारी विष्णु अग्रवाल, तीखे सवालों से होगा सामना
इस बैठक के बाद झारखंड जेडीयू के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि पूरे देश में विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसका असर भी पूरे देश में धीरे-धीरे दिख रहा है. उन्होंने कहा कि उनके सुप्रीमो की तरफ से झारखंड में पार्टी को मजबूत करने के लिए दो सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है, जिसमें एक एमएलसी विजय सिंह हैं तो वहीं दूसरे सह प्रभारी के रूप में बेलहर के विधायक मनोज यादव को जिम्मेदारी दी गई है.
कार्यकर्ताओं से की जाएगी बातचीत: प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि 20 मई से 30 मई तक सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता सभी प्रमंडल में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. सभी क्षेत्रों में जाकर स्थानीय लोगों से जानकारी लेंगे कि ग्रामीण और सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों की क्या समस्या है. उनकी बातों को रखने के लिए किस प्रकार से जनता दल यूनाइटेड आगे आ सकती है.
वहीं आगामी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि जल्द ही इसे लेकर निर्णय ले लिया जाएगा. सीट बंटवारे में मुख्य ध्यान रखा जाएगा कि जिस पार्टी की जहां पर जनाधार है, उसी पार्टी के लोगों को उस क्षेत्र में टिकट मिल सके. उन्होंने कहा कि विवाद की कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि हम सभी विपक्षी पार्टियों का एक ही संकल्प है कि देश में भारतीय जनता पार्टी को समाप्त किया जाए. देश के सभी विपक्षी पार्टियां अपने निजी फायदे को भूलकर एकजुट होगी और छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें:Jharkhand News: 10 लाख का इनामी अमरजीत यादव सहित पांच माओवादियों ने किया सरेंडर, आईजी अभियान ने कहा- मुख्य धारा में लौटें नक्सली
'किसी भी धर्मगुरु या बाबा का विरोध नहीं': प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह किसी भी धर्मगुरु या बाबा का विरोध नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही देखते हैं कि सनातन धर्म की पूजा में हमेशा कहा जाता है कि धर्म की विजय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सदभावना हो और विश्व का कल्याण हो. लेकिन बाबा बागेश्वर राजनीतिक रूप से यदि बिहार में धर्मनिरपेक्षता की भावना को कम करेंगे तो निश्चित रूप से बिहार के लोगों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. वहीं उन्होंने आनंद मोहन की रिहाई पर कहा कि राज्य सरकार के वकील अपनी दलील रख रहे हैं, निष्पक्षता के साथ जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसका स्वागत किया जाएगा.