झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के रिसॉर्ट में मिला बिहार के अधेड़ का शव, मौत के कारणों का नहीं लगा पता - रांची न्यूज

रांची के रिसॉर्ट में बिहार के एक अधेड़ का शव मिला (Dead body in Ranchi resort ) है. मौत के कारण का पता नहीं लग सका है. हालांकि यह व्यक्ति गेट टुगेदर के लिए पहुंचे अफसरों के ग्रुप के साथ यहां रूका था.

Bihar middle aged man Dead body in Ranchi resort found
रांची के रिसॉर्ट में मिला बिहार के अधेड़ का शव

By

Published : Oct 10, 2022, 11:00 PM IST

रांचीः राजधानी के तुपुदाना थाना इलाके में एक रिसॉर्ट में अधेड़ का शव मिला (Dead body in Ranchi resort ) है. अधेड़ की मौत की वजह पता नहीं लग सकी है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया है. अधेड़ के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-Gang Rape in Deoghar: देवघर में मानवता शर्मसार, मां के सामने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म

मामला तुपुदाना थाना इलाके का है. यहां एक व्यक्ति का शव कमरे में पड़ा मिला, अधेड़ की पहचान अभय सिंह के रूप में की गई है जो छपरा के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार अफसरों का एक ग्रुप गेट टुगेदर के लिए एक जगह जमा हुआ था और रविवार रात पतरातू घूमने निकला था. रात को लौटने के बाद सभी लोग खाना खाकर अपने अपने कमरे में चले गए और सुबह उठे. लेकिन इसके बाद भी अभय सिंह के रूम का दरवाजा बंद रहा. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को शंका हुई और पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रूम का दरवाजा खोल कर देखा तो अभय सिंह बेड पर मृत पड़े थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. हालांकि अभय सिंह के रिश्ते के बहनोई वहां पहुंच चुके हैं, फिलहाल अन्य परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम चल पाएगा की मौत किस वजह से हुई है क्योंकि मौके पर न कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है और न कोई ऐसा पदार्थ जिसके खाने से मौत होने की आशंका हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details