रांची: राजनीतिक विस्तार के लिए जदयू झारखंड सह प्रभारी मंत्री सह बेलहर विधायक मनोज यादव राज्य के दौरे पर हैं. बॉर्डर इलाकों से सटे विधानसभा क्षेत्र के एमएलए को पार्टी विस्तार की जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसी के तहत बेलहर विधायक कार्यकर्ताओं से मिलने बिहार से रांची पहुंचे.
ये भी पढ़ें:झारखंड में अकेले दम पर जेडीयू लड़ेगा विधानसभा चुनाव, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए होगा गठबंधन
जदयू की स्थिति पहले से उलट:जदयू झारखंड सह प्रभारी मंत्री सह बेलहर विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि एक वक्त था जब झारखंड सरकार में जेडीयू शामिल हुआ करता था. कई क्षेत्रों से उनके विधायक जीतकर सदन तक आते थे. कहा कि आज स्थिति सीधा उसके उलट है. कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की जरूरत है. यहां कि स्थिति में सुधार को लेकर जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने प्रदेश प्रभारी के साथ दो सह प्रभारी भी नियुक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी बहुत ऐसे क्षेत्र हैं जहां जनता नीतीश कुमार और जदयू से लगाव रखती है. ऐसे में जरूरी है इन क्षेत्रों में जनता के बीच पहचान को और मजबूत किया जाए.
आम सभा में शामिल होंगे नीतीश:बेलहर विधानसभा विधायक मनोज यादव ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर सभी रणनीति तय की जा रही है. चुनाव से पूर्व सभी प्रमंडलो में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आम सभा का आयोजन करेंगे. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे.
सीट बंटवारे पर एमएलए की चुप्पी:विधायक मनोज यादव ने सीट बंटवारे को लेकर पत्ता नहीं खोला. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि किन सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगा इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है. कहा कि जब सभी प्रमंडल और विधानसभा क्षेत्रों का आकलन कर लिया जाएगा तो उसके बाद गठबंधन के नेताओं से बातचीत कर जदयू अपना पक्ष रखने का काम करेगा.