झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी पहुंचे रांची, कहा-पार्टी का झारखंड में भी करेंगे विस्तार - सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी

बिहार सरकार में मंत्री और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी शुक्रवार को पटना से रांची पहुंचे. यहां मंत्री मुकेश साहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान झारखंड में पार्टी के विस्तार पर चर्चा की.

Bihar government minister Mukesh Sahni
बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी पहुंचे रांची

By

Published : Mar 11, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 7:08 PM IST

रांची: बिहार सरकार में मंत्री और सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी शुक्रवार को पटना से रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुकेश सहनी का स्वागत किया. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ता काफी देर तक मुकेश साहनी जिंदाबाद का नारा लगाते रहे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद मुकेश सहनी हिनू चौक पहुंचेय यहां उन्होंने कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बाद में उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि बिहार की तरह झारखंड में भी पार्टी का विस्तार करना है क्योंकि यहां भी निषाद और मल्लाह समाज के लोगों का विकास नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें-जेल में ही मनेगी लालू यादव की होली, हाई कोर्ट ने मांगा एलसीआर, 1 अप्रैल को अगली सुनवाई

विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता आरिफ कमाल ने बताया कि मुकेश सहनी शनिवार तक रांची में रहेंगे. जहां वह मल्लाह और निषाद समाज के लोगों से बातचीत करेंगे और विचार करेंगे कि किस प्रकार से विकासशील इंसान पार्टी को झारखंड में मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो द्वारा जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसी दिशा निर्देश पर पार्टी के विस्तार का काम किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
पार्टी प्रवक्ता कमाल ने कहा कि एयरपोर्ट पर करीब 200 से ज्यादा गाड़ियां मुकेश सहनी के स्वागत में खड़ी थीं. जैसे ही मुकेश साहनी पहुंचे गाड़ियों की रैली एयरपोर्ट से हिनू चौक तक के लिए निकल पड़ीं. इस वजह से आम लोगों को कुछ समय के लिए जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा लेकिन मौके पर मौजूद यातायात पुलिस ने जाम की समस्या से निजात दिलाई.
Last Updated : Mar 11, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details