झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग, बिहार के मुख्य सचिव ने रेल मंत्रालय से की बात - बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Bihar Chief Secretary Amir Subhani) ने रेल मंत्रालय के अफसरों से बात करके बिहार के लिए छठ स्पेशल ट्रेनें पर्याप्त मात्रा में चलाने का अनुरोध किया है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने भी केंद्र सरकार से कहा है कि हर साल की तरह छठ महापर्व पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाए.

Chhath Special Train
Chhath Special Train

By

Published : Oct 25, 2022, 10:51 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (IAS Amir Subhani) ने रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर बात की. मुख्य सचिव ने राज्य में छठ महापर्व (Chhath Puja 2022 ) के मद्देनजर विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है. मुख्य सचिव ने कहा कि छठ महापर्व बिहार का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है. इस महापर्व में शामिल होने के लिए बिहार के बाहर रह रहे बिहार वासी बड़ी संख्या में अपने घर बिहार आते हैं. इस वर्ष कोरोना के प्रसार कम होने के कारण बिहार आ रहे लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है. आने वाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए छठ महापर्व के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने की आवश्यकता है. ताकि आने वाले लोगों को यात्रा में सहूलियत हो.


स्पेशल ट्रेनों की संख्या पड़ रही कम: बिहार आने वाली सभी ट्रेनों का पहले से ही टिकट फुल हो चुका है. लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं. उसके बाद ही नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव निर्देश दिया है और मुख्य सचिव ने रेल मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की है. हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में मुख्य सचिव के तरफ से कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.



बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Finance Minister Vijay Kumar Chaudhary) ने भी केंद्र सरकार से लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर बाहर से आने वाले बिहार वासियों के आवागमन की समुचित सुविधा के लिए उपयुक्त संख्या में विशेष ट्रेनों की मांग की है. विजय चौधरी ने कहा कि छठ महापर्व बिहार का महत्वपूर्ण त्यौहार है. बिहार या देश से बाहर रहने वाले बिहारवासी इस महापर्व को मनाने अपने घरों को आते हैं. पर्व संपन्न होने के बाद अपने कामकाज पर वापस लौटते हैं. इस बाबत दिल्ली, मुंबई सहित अन्य महानगरों एवं प्रमुख शहरों से बिहार आने वाले और वापस जाने वाले लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष ट्रेन अन्य वर्षो की भांति चलाया जाना चाहिए.


''वर्तमान में विशेष ट्रेनों की संख्या यात्रियों के अनुपात में कम है. विशेष ट्रेन की कमी के कारण बिहार आने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व के वर्षों में भी सभी केंद्र सरकारें इस अवसर पर विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करती रही हैं. अभी भी समय है. बिहार वासियों के हित में इस मामले को केंद्र सरकार को संवेदनशीलता के साथ देखना चाहिए''- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details