झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे रांची, 2024 के विपक्षी एक जुटता को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को रांची पहुंच रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और 2024 की विपक्षी एकता को लेकर चर्चा करेंगे.

Bihar CM Nitish Kumar Jharkhand visit
डिजाइन इमेज

By

Published : May 9, 2023, 8:06 PM IST

Updated : May 9, 2023, 10:19 PM IST

रांची: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 मई को रांची दौरे पर रहेंगे. उसके साथ पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह भी होंगे. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार दोपहर बाद करीब चार बजे रांची पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच 2024 की चुनावी तैयारी के साथ विपक्ष को एकजुट करने मुहिम को लेकर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें:Opposition Unity : 'कोई राजनीतिक बात नहीं हुई'.. डेढ़ घंटे तक हुई नीतीश-नवीन की मुलाकात

विपक्ष को 2024 के लिए एक मंच पर लाने की तैयारी में जुटे नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मलिकर्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं. जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी 2024 में विपक्ष को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने के लिए मुलाकात कर चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी उत्तर प्रदेश में उनके लखनऊ आवास पर जाकर के नीतीश कुमार ने अप्रैल महीने में मुलाकात की थी नीतीश कुमार 2024 के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं और इसी क्रम में 9 मई को नीतीश कुमार ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की है. हालांकि की नवीन पटनायक से मुलाकात को राजनीति से अलग बताया जा रहा है, लेकिन 2024 की तैयारियों पर चर्चा जरूर हुई होगी.

जदयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 मई को दोपहर बाद रांची पहुंचेंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी मुलाकात होगी. आपको बता दें कि झारखंड में राजनीतिक सक्रियता को बढ़ाने और दलों के बीच मतभेद खत्म करने को लेकर जदयू के कई नेता झारखंड दौरे पर रह चुके हैं. पिछले 15 दिनों के भीतर जदयू के 2 बड़े नेता झारखंड दौरा कर चुके हैं, जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और झारखंड के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी शामिल हैं.

Last Updated : May 9, 2023, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details