झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड के पूर्व क्रिकेटर होंगे एकजुट, एक दूसरे की समस्याओं से होंगे रूबरू - बिहार-झारखंड के पूर्व क्रिकेटर

महेंद्र सिंह धोनी से लेकर सौरभ तिवारी जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल के जरिये देश और राज्य का नाम रोशन किया है, लेकिन बावजूद इसके बिहार-झारखंड के पूर्व क्रिकेटर के हालात फिलहाल ठीक नहीं हैं. इसे लेकर सभी ने 17 और 18 अगस्त को ब्रांड गेट टूगेदर का आयोजन किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी आपस में बैठकर अपनी रनणीति तय करेंगे.

बिहार-झारखंड के पूर्व क्रिकेटरों का होगा जमावड़ा

By

Published : Aug 11, 2019, 5:20 PM IST

रांची: राजधानी रांची में 17 और 18 अगस्त को झारखंड और बिहार के पूर्व क्रिकेटरों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. पूर्व क्रिकेटरों ने अपने बिगड़ते हालात के बारे में जानकारी देने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया है. उनका कहना है कि पूर्व क्रिकेटरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है. इस आयोजन में लगभग 300 खिलाड़ियों से संपर्क किया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैं.

देखें पूरी खबर

राजधानी रांची में पूर्व क्रिकेटरों का ब्रांड गेट टूगेदर का आयोजन किया गया है, इसके आयोजन के जरिए से पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी समस्याओं से एक दूसरे को अवगत कराएंगे, साथ ही अनुभवों को भी साझा करेंगे. राजधानी रांची में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी गई. प्रेस कांफ्रेंस में यह भी बताया गया कि यह आयोजन पूर्व क्रिकेटरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें:-बोकारो में जेवीएम ने निकाला ब्लैक परेड, केद्रीय इस्पात मंत्री के आगमन का किया विरोध

पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि सभी क्रिकेटरों ने राज्य के लिए कई टूर्नामेंट खेले हैं लेकिन उनका कोई सुध लेने वाला नहीं है. पूर्व रणजी खिलाड़ी नील कमल ने बताया कि दोनों राज्यों के क्रिकेटरों ने राज्य का नाम रोशन किया है, लेकिन फिलहाल उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details