रांचीः गुरुवार से राजधानी में आयोजित दो दिवसीय झारखंड टूर कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड पर्यटन का नया केंद्र बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इटखोरी में सबसे बड़े स्तूप का निर्माण होगा.
इटखोरी में सबसे बड़े स्तूप निर्माण कार्य शुरू
कॉन्क्लेव के दौरान रघुवर दास ने कहा कि इटखोरी तीन धर्मों का संगम स्थल है. बौद्ध, जैन और हिंदू धर्म का धार्मिक स्थल है. सीएम ने कहा कि इसी इलाके से भगवान बुद्ध दुनिया को ज्ञान देने के लिए निकले थे. राज्य सरकार इटखोरी में सबसे बड़ा स्तूप निर्माण करवाने पर विचार कर रही है. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड उन लोगों के लिए नया केंद्र साबित होगा जो नई जगहों पर घूमने की ख्वाहिश रखते हैं. कॉन्क्लेव में प्रदेश के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि 2014 में कई नई योजनाओं की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन क्षेत्र के पहुंच पथ का निर्माण किया गया है और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी अच्छी हो गई है.