रांची:नक्सलवाद के खिलाफ झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इसकी जानकारी खुद सूबे के डीजीपी नीरज सिन्हा ने दी है. टेंडरग्राम स्थित झारखंड जगुआर के 14वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बहुत बड़ी सफलता (Police Naxalite encounter in Lohardaga) मिली है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा के जंगल में कई धमाकों की आवाज, दागे जा रहे मोर्टार और बम
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसका खुलासा कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेशरार के बुलबुल जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ पिछले कई दिनों से सघन ऑपरेशन चल रहा था. इस दौरान अलग-अलग समय में IED ब्लास्ट होने से तीन जवान घायल हुए थे. इसके बावजूद झारखंड जगुआर, कोबरा और जिला पुलिस की टीम का ऑपरेशन चलता रहा. इसी का नतीजा है कि पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि इस इलाके से नक्सलियों के एक बड़े दस्ते का खात्मा हो गया है. जानकारी के मुताबित ऑपरेशन के दौरान बलराम उरांव समेत छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें एक महिला नक्सली के भी शामिल होने की बात कही जा रही है.
डीजीपी नीरज सिन्हा का बयान आपको बता दें कि 15 लाख के इनामी माओवादी रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू के प्रभाव वाले इस इलाके में 8 फरवरी से ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. जिसमें कोबरा के तीन जवान घायल हुए थे. फिर भी मुस्तैदी के साथ ऑपरेशन जारी रखा गया. इस दौरान पिछले दिनो एक नक्सली मारा गया था. हालाकि उसकी अबतक पहचान नहीं हो पाई है. शुरू में उसको बालक गंझू बताया गया था. इसके बाद ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गये. इसमें इंसास राइफल के साथ पिस्टल और अन्य गन भी शामिल हैं. वॉकी-टॉकी, टैब और स्मार्ट फोन भी मिला था. इस दस्ते में तीन महिला और पांच बच्चों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.