झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारा टीचर की नियमावली में फंसा पेंच! टेट पास शिक्षकों को ही मिलेगा वेतनमान - झारखंड खबर

झारखंड में पारा शिक्षकों के लिए बन रही नियमावली में एक पेंच फंस गया है. नियमावली में टेट पास पारा शिक्षकों को ही वेतनमान देने की बात सामने आ रही है. राज्य के 62,000 में महज 13,000 पारा शिक्षक ही टेट पास हैं.

Para teacher manual
Para teacher manual

By

Published : Oct 18, 2021, 6:33 PM IST

रांची: पारा शिक्षकों की नियमावली में एक बड़ा पेंच फंस गया है. जानकारी के मुताबिक टेट पास पारा शिक्षकों को ही वेतनमान का लाभ मिलेगा. बाकी पारा शिक्षक जिस स्थिति में काम कर रहे हैं, उसी स्थिति में रहेंगे. हालांकि मामला अभी स्पष्ट होना बाकी है.

ये भी पढ़ें-पारा शिक्षकों को मिलेगा दुर्गा पूजा का तोहफा! शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद मिला आश्वासन



गौरतलब है कि दुर्गा पूजा से पहले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास बुलाकर कहा था कि बिहार के तर्ज पर ही उनके लिए नियमावली बनाई जा रही है. दुर्गा पूजा से पहले ही नियमावली से जुड़े दस्तावेज और रिपोर्ट उन्हें भी दिखाया जाएगा और उन्हें दुर्गा पूजा का तोहफा दिया जाएगा. लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि पारा शिक्षकों की नियमावली में एक बड़ा पेंच फंस गया है. जानकारी के मुताबिक राज्य के 62,000 में महज 13,000 पारा शिक्षक ही टेट पास हैं और नियमावली के मुताबिक टेट पास पारा शिक्षकों को ही वेतनमान के तहत समाहित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिहार की तर्ज पर बनने वाली झारखंड पारा शिक्षक नियमावली का प्रारूप तैयार, शीघ्र होगी घोषणा



मात्र 13,000 पारा शिक्षक हैं टेट पास

प्रस्तावित नियमावली के मुताबिक 13,000 टेट पास पारा शिक्षकों को ही वेतनमान का लाभ दिया जाएगा. 49,000 पारा शिक्षक इससे वंचित रह सकते हैं. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर वस्तुस्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन विभागीय स्तर पर इस मामले को लेकर लगातार गहन चिंतन मंथन किया जा रहा है. प्रस्तावित नियमावली में एनसीटीई का हवाला दिया गया है और उसी के तहत इस नियमावली को तैयार भी किया गया है. मामले को लेकर पारा शिक्षकों ने कहा है कि शिक्षा मंत्री और विभागीय अधिकारियों से बातचीत करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस सरकार में भी पारा शिक्षकों को लगातार बरगलाया गया है या फिर उनके हित में यह सरकार फैसला लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details