रांची: पारा शिक्षकों की नियमावली में एक बड़ा पेंच फंस गया है. जानकारी के मुताबिक टेट पास पारा शिक्षकों को ही वेतनमान का लाभ मिलेगा. बाकी पारा शिक्षक जिस स्थिति में काम कर रहे हैं, उसी स्थिति में रहेंगे. हालांकि मामला अभी स्पष्ट होना बाकी है.
ये भी पढ़ें-पारा शिक्षकों को मिलेगा दुर्गा पूजा का तोहफा! शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद मिला आश्वासन
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा से पहले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास बुलाकर कहा था कि बिहार के तर्ज पर ही उनके लिए नियमावली बनाई जा रही है. दुर्गा पूजा से पहले ही नियमावली से जुड़े दस्तावेज और रिपोर्ट उन्हें भी दिखाया जाएगा और उन्हें दुर्गा पूजा का तोहफा दिया जाएगा. लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि पारा शिक्षकों की नियमावली में एक बड़ा पेंच फंस गया है. जानकारी के मुताबिक राज्य के 62,000 में महज 13,000 पारा शिक्षक ही टेट पास हैं और नियमावली के मुताबिक टेट पास पारा शिक्षकों को ही वेतनमान के तहत समाहित किया जाएगा.