झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शुभ के लिए फ्लैट खरीद पर भी कोरोना का ग्रहण, प्रॉपर्टी निवेश में बड़ी गिरावट - रांची में दीपावली पर फ्लैट की खरीद

कोरोना ने लोगों को आर्थिक संकट में डाल दिया है. इसके कारण लोग अपनी बचत को त्योहार पर प्रॉपर्टी में निवेश करने से बच रहे हैं, जबकि पहले त्योहारी सीजन में रोजाना 100 तक रजिस्ट्री होती थी. फिलहाल यह आंकड़ा 20 फीसदी पर सिमट गया है.

Big drop in property investment in Ranchi
रांची में शुभ के लिए फ्लैट खरीद पर भी कोरोना का ग्रहण

By

Published : Nov 9, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 5:00 PM IST

रांचीः हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह अपने 'सपनों का महल' बनाए. इसके लिए लोग फ्लैट खरीद के लिए लोग अक्सर दिवाली की शुभ घड़ी का इंतजार करते हैं पर कोरोना के कारण आए संकट ने 'शुभ सपने' पर ग्रहण लगा दिया है. 7 माह से कोरोना संकट के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों ने घर की खरीदारी की योजना टाल दी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि परंपरा के मुताबिक दीपावली पर हर नई शुरुआत शुभ मानी जाती है. घरौंदा बनाने के जिंदगी के सबसे बड़े फैसले के लिए भी लोग धनतेरस और दीपावली का इंतजार करते हैं पर महामारी पर अनिश्चितता से लोग घरों में निवेश करने से बच रहे हैं. पहले के मुकाबले एक चौथाई लोग ही त्योहार पर रजिस्ट्री में रूचि दिखा रहे हैं. लोगों का कहना है कि महामारी के कारण व्यवसाई और नौकरी पर व्यापक असर पड़ा है कई कंपनियों पर कोविड-19 के कारण ताला लटक गया है. ऐसे लोगों को अपनी नौकरी बचाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में घर खरीदना इस बार मुश्किल है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कारोबारियों को खरीदारों का इंतजार

नवीन दस्तावेज संघ के सदस्य दीपक कुमार साहू का कहना है कि लोग अपने पैसे को रियल एस्टेट में निवेश करने से बच रहे हैं. रांची के रजिस्ट्री ऑफिस में सन्नाटा पसरा हुआ है. पहले दिवाली के सीजन में रोजाना 100 तक रजिस्ट्री होती थी. फिलहाल यह आंकड़ा 50 तक भी नहीं पहुंच रहा है. लालपुर, बरियातू , कांके रोड, पिस्का मोड़, हिनू हटिया सभी इलाकों में बड़े-बड़े अपार्टमेंट में बन रहे हैं पर कारोबारियों को खरीदारों का इंतजार है.

देखें स्पेशल खबर

प्रॉपर्टी के दाम घटे

बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन रमेश कुमार साहू का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस त्योहार पर फ्लैट की बिक्री 20% ही रह गई है. राजधानी के प्रमुख इलाकों बीआईटी, नामकुम, खेलगांव के पास 2500 रुपये स्क्वायर फिट के फ्लैट 1800 तक में बिक रहे हैं. रांची टाउन, लालपुर, कांके रोड इलाके में 6000 रुपये स्क्वायर फिट वाले फ्लैट पांच हजार की दर से बिक रहे हैं पर लोग खरीदारी में रूचि नहीं दिखा रहे हैं.लालपुर बरियातू कांके रोड पिस्का मोड़ हिनू हटिया सहित सभी इलाकों में बड़े-बड़े अपार्टमेंट में बनना शुरू हो रहा है लेकिन फ्लैट खरीदने को लेकर लोग अधिक रूचि नहीं दिखा रहे हैं.

Last Updated : Nov 10, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details