झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED के अधिकारियों को फंसाने के लिए रांची सिटी एसपी पर बनाया जा रहा है दबाव, बाबूलाल मरांडी का आरोप, झामुमो का जवाब- कौन देता है भ्रामक सूचना - झारखंड न्यूज

ED की कार्रवाई से पूरा झारखंड हिला हुआ है. प्रदेश की राजनीति में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि राज्य में चल रही झामुमो की सरकार ईडी के अधिकारियों को फंसाने के लिए साजिश रच रही है. इसे लेकर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुखर होकर आवाज उठा रहे है, वहीं झामुमो ने इसे भ्रामक बात कही है. Babulal Marandi targeted Hemant government.

big-allegation-of-babulal-marandi-on-cmo-and-hemant-soren-jmm-said-rummer
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2023, 2:11 PM IST

रांची: ईडी की कार्रवाई से झारखंड में खलबली मची हुई है. कई नौकरशाह, व्यवसायी, जमीन माफिया और पावर ब्रोकर सलाखों के पीछे हैं. सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का पांच समन भी चर्चा में बना हुआ है. इस बीच रांची जेल में ईडी की छापेमारी के बाद जेल अधीक्षक, जेलर और बड़ा बाबू को पूछताछ के लिए तलब किया है. इन सबके बीच प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया X पर एक ऐसा पोस्ट डाला है, जिससे पूरा मामला गरमा गया है.

इसे भी पढ़ें- ईडी अफसरों के खिलाफ साजिश रचने का मामलाः रांची जेल के बड़ा बाबू से पूछताछ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि सीएमओ के इशारे पर पुलिस के कुछ आलाधिकारी रांची के सिटी एसपी पर दबाव डाल रहे हैं कि किसी भी तरह से कुछ दर्ज मामलों में ईडी के चुनिंदा अधिकारियों को आदिवासी उत्पीड़न मामलों में अभियुक्त बनाया जाए.

बाबूलाल मरांडी के मुताबिक पुलिस के आलाधिकारी इस बात को लेकर भी दबाव बना रहे हैं कि अगर पुलिस नाम डालने में असमर्थ है तो कम से कम केस में यह डाल दिया जाए कि ED के अधिकारियों ने आदिवासी का उत्पीड़न किया है. इन बातों का जिक्र करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को आगाह करते हुए लिखा है "हेमंत सोरेन जी… पता नहीं ये सब बर्बादी का रास्ता वाला खुलाफाती आईडिया आपको कौन सब देता है. गुजरे तीन सालों में आदिवासी उत्पीड़न का जितना दुरूपयोग आप करा चुके हैं, वही आपकी बर्बादी के लिये काफ़ी है. आगे और मुसीबत लेने का काम काहे कर रहे हैं ?

इसके बाद भी बाबूलाल मरांडी ने कई बातें सोशल मीडिया X पर लिखी हैं. इस बाबत रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता से पक्ष लेने के लिए फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह मीटिंग में हैं बाद में बात करेंगे.

वहीं झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पता नहीं बाबूलाल मरांडी को कहां से ऐसी सूचना मिलती है. उनके पास ऐसी सूचना का स्त्रोत क्या है. सिर्फ भ्रामक बातें कर रहे हैं. ऐसी गलत बयानबाजी के लिए झारखंड की जनता से माफी मांगे. ईडी ने तो अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया. एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री पर इस तरह का आरोप लगाना सरासर गलत है. ऐसी बेबुनियाद और हल्की बातों से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details