झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: समय पर नहीं, वक्त रहते पहुंच गई रांची पुलिस और टल गया बड़ा हादसा - झारखंड न्यूज

पुलिस की लेट लतिफी के किस्से तो आम हैं, आप अक्सर ये सुनते हैं कि पुलिस किसी भी वारदात के बाद मौके पर पहुंचती है. लेकिन आज एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे हैं, जिसमें पुलिस की टीम बिना किसी सूचना के समय से पहले पहुंच जाती है, और भारी जान माल के नुकसान को टाल देती है.

big-accident-was-averted-due-to-promptness-of-ranchi-police
रांची पुलिस का पीसीआर वैन

By

Published : Mar 10, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 1:59 PM IST

देखें वीडियो

रांची: पुलिस की सतर्कता की वजह से एक आगजनी की बड़ी वारदात को टाल दिया गया. डोरंडा के पत्थल रोड स्थित एक ब्रेड दुकान में एक शरारती तत्व के द्वारा आग लगाने की कोशिश की गई. आग लगाने की कोशिश सफल भी हो जाती लेकिन ऐन मौके पर पीसीआर वैन पहुंच गई. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ये भी पढ़ें-Ranchi News: महिला अफसरों के जिम्मे रांची रेलवे स्टेशन, कहा- हम सिर्फ घर ही नहीं बल्कि ट्रेन और जहाज भी चला सकते हैं

क्या है पूरा मामला:दरअसल, डोरंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले फतेहपुर रहमान का पत्थर रोड में एक ब्रेड दुकान है. शुक्रवार तड़के तकरीबन 3.40 बजे एक युवक कुछ कपड़े लेकर रहमान के दुकान के बाहर पहुंचता है थोड़ी देर बाद इधर उधर देखता है उसके बाद शटर के पास कपड़े रखकर उसमें आग लगा देता है. आग लगाने के बाद वह वहां से तुरंत निकल जाता है. दुकान के सटर के पास आग धीरे-धीरे दहकने लगती है. कुछ ही देर में आग दुकान को अपनी चपेट में लेने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर पीसीआर वैन 03 पहुंच गई. और पीसीआर वैन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपने पीने के लिए रखे पानी से ही आग को बुझा दिया.

बड़ा हादसा टला:जिस ब्रेड दुकान को एक शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की कोशिश की गई वहां आसपास कई दूसरी दुकानें और मकान भी हैं. अगर आग लगती तो स्थिति भयावह हो सकती थी, इसमें काफी नुकसान भी होता. हालांकि नियमित गश्त पर रहने की वजह से पीसीआर की टीम ने इस अगलगी की वारदात को टाल दिया. जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस व्यक्ति को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है, जिसने आग लगाने की कोशिश की थी.

Last Updated : Mar 10, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details