झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bhojpuri Song पाउवा के पायल रिलीज होते ही मचाया धमाल, रॉकी राजा के गाने को 2.71 लाख लोगों ने देखा - पटना लेटेस्ट न्यूज

भोजपुरी गायक रॉकी राजा का गाना पाउवा के पायल सॉंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Bhojpuri Singer Rocky Raja Song Viral) हो रहा है. गाने के बोल हैं पाउवा के छागल- कइले बा पागल, आज कल रहतनी ए जान रात भर जागल. 2 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 2.71 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. साथ ही कई हजार लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है. आप भी देखें वीडियो...

bhojpuri-singer-rocky-raja-song-pawaa-ke-payal-viral
bhojpuri-singer-rocky-raja-song-pawaa-ke-payal-viral

By

Published : Nov 9, 2022, 6:59 PM IST

पटना:भोजपुरी में एक से बढ़कर एक गाने रिलीज होते रहते हैं. लेकिन आज कल एक ही गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह भोजपुरी सिंगर रॉकी राजा (Bhojpuri Singer Rocky Raja) का गाना है. जिसके बोल हैं. पाउवा के पायल है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हाल में रिलीज हुए इस गाने को अब तक 2.71 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. साथ ही कई हजार लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है. आपको बताते चले कि यह गाना सारे गामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-जब चाट खाने के लिए मचल उठा अक्षरा का दिल- रांची में पूछा 'आलू चाट है क्या'?

सिंगर रॉकी राजा का गाना वायरल :गाने के बोल हैं पाउवा के छागल- कइले बा पागल, आज कल रहतनी ए जान रात भर जागल. वहीं, इस गाने में सिंगर रॉकी राजा का साथ दी हैं, श्वेता झा. तो रॉकी राजा का पाउवा के पायल गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. भोजपुरी में एक से बढ़कर एक गाने रिलीज होते रहता है. लेकिन आज कल पूरे इंटरनेट पर सिर्फ एक ही गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वो मशहूर सिंगर रॉकी राजा का यह गाना है पाउवा के पायल जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

पाउवा के पायल गाना सोशल मीडिया पर वायरल :2 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 2.70 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. साथ ही कई हजार लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है. आपको बताते चलें कि यह गाना सारे गामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल है पाउवा के छागल- कइले बा पागल, आज कल रहतनी ए जान रात भर जागल. वहीं, इस गाने में सिंगर रॉकी राजा का साथ दी है श्वेता झा. दोनों की केमेस्ट्री पर्दे पर अच्छी लग रही है. गाने का लिरिक्स अजय मंडल ने दिया है और म्यूजिक सुभम राज ने दिया है. इसके अलावा इस गाने के डायरेक्टर आर. निञ्जना उर्फ रौशन राउत हैं. साथ ही इस गाने के कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और बिक्रम पासवान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details