झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'जो बोया है वही काटोगे' : नेहा राठौर बोलीं- 'ACTION का रिएक्शन तो होगा' - Bhojpuri News

Bhojpuri News भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे और उन्होंने समाज विशेष के लोगों पर निशाना साधा (khesari lal yadav controversy) था. उनका आरोप था कि अगर वो अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं तो इसमें उनका क्या कसूर है साथ ही उनकी बेटी और परिवार ने किसी का क्या बिगाड़ा है. ऐसे में अब भोजपुरी कलाकार नेहा सिंह राठौर ने खेसारी पर विक्टम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर

Bhojpuri Singer Neha Singh Rathore on khesari lal yadav controversy
Bhojpuri Singer Neha Singh Rathore on khesari lal yadav controversy

By

Published : Dec 1, 2022, 9:42 PM IST

पटना:भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों विवादों की वजह से काफी चर्चा में हैं. खेसारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया वीडियो शेयर (Khesari Live Video) किया है. वीडियो में उन्होंने लाइव आकर बेटी (Khesari Daughter Kriti) को टारगेट नहीं करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़कर (Khesari Lal Yadav Quit Bhojpuri Industry) कही और चले जाएंगे. खेसारी के इस वीडियो को लेकर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore on khesari) ने करारा जवाब दिया है. नेहा ने कहा है कि आप लोगों ने जो बोया है वहीं काटेंगे.

ये भी पढ़ें:'मेरी बेटी को टारगेट मत करो' : LIVE आकर बोले खेसारी- 'मैं भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ दूंगा'

नेहा सिंह राठौर का खेसारी लाल यादव को जवाब :भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Bhojpuri Singer Neha Singh Rathore) ने कहा कि ''नाम मैं किसी का नहीं लूंगी. बात आप लोग भी समझते है. एक आते है और कहने लगते है कि मैं तो एक पिता हूं. पिता होने का हवाला देकर बचना चाहते है. और फिर राजपूत समाज, यादव समाज. सबसे पहली चीज आपने जो बोया है वही काटेंगे. मुझे पता है यहां पर भी लोग आ जाएंगे. जो यादव जी टाइप लोग होंगे. क्योंकी मैं राजपूत हूं तो आप लोग कह सकते है. कहेंगे भी कि मैं भी राजपूत, भूमिहार और बाभन खेल रही हूं. कहिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं सच को सच गलत को गलत जरूर कहूंगी.''

''आप कहते है, कि आप एक पिता हो चुके है. और आपकी बेटी के लिए इस तरह के गंदे गीत गाए जा रहे है. आप एक बात बताइये, शुरुआत किसने किया. आप ही ने शुरुआत किया न. जब आप पिता बन चुके है. तो आपके अंदर थोड़ी गंभीरता तो आ जानी चाहिए कि आपकी बिटिया बड़ी हो चुकी है. वो मंच पर देखती होगी कि उसका पिता कैसे गंदे गानों पर नाच रहा है. लड़कियों का नाम ले-लेकर नाच रहा है. तो वो क्या सोचती होगी आपके बारे में. उसके मन में अपने पिता की क्या छवि बनती होगी. कि मेरा पिता एक अश्लील टाइप का गायक है. गंदी-गंदी हरकते करता है.''- नेहा सिंह राठौर, भोजपुरी लोक गायिका

'ACTION का रिएक्शन तो होगा' : नेहा ने आगे कहा कि 'एक टाइम था जब आप लड़कपन में, पैसे की भूख में देश भर का गंदा गाना गाया. पूरी भोजपुरी को आप लोगों ने इंटरनेशनल लेवल पर गंदे तरीके से प्रेजेंट किया. लेकिन आज जब आपके घर में आपकी बीबी और बच्चे है. बिटिया आपकी बड़ी हो रही है. तो अब ये गाना छोड़िए. ऐसे नहीं होगा आप डिंपलवा, कजलवा गाएंगे तो कृतिया छूट जाएगी. नहीं छूटेगी. यहां लोग ऐसे ही है. एक्शन का रिएक्शन तो मिलेगा. बात यहां राजपूत यादव खेलने से नहीं होगा.'

क्या कहा था खेसारी लाल यादव ने? : दरअसल, दो दिन पहले लाइव आकर खेसारी लाल यादव ने कहा था कि ''मैं यहां सिर्फ काम करने आया हूं. मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करना चाहता हूं कि मुझे काम करने दें. आज मैं पूरा दिन काम नहीं कर पाया हूं. मुझे नींद नहीं आ रही है. भूख नहीं लग रही है, क्योंकि मैं एक पिता भी हूं. अगर आपको लगता है कि मैंने भोजपुरी भाषा के लिए मैंने कुछ नहीं किया. भोजपुरी समाज के लिए मैंने कुछ नहीं किया तो मैं कही और चला जाउंगा. अगर आप लोगों को लगता है कि मैं भोजपुरी भाषा के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा तो बता दीजिए. मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर ही चला जाऊंगा.''

''मैं 24 घंटे काम करने वाला आदमी. मुझे रोक दिया गया है कि तू नहीं कर सकता. ये कौन है, क्य मुझे नहीं पता कि मेरे जीवन में क्यों आये और कैसे आये. मैं आज काम नहीं कर पाया. खाया नहीं. वजह है कि मैं एक पिता भी हूं. मेरा परिवार है. मैं अपनी फैमिली के लिए बड़ा सक्रिय रहता हूं. बेटी को क्या कहूंगा कि पिता की वजह से उसे बेज्जत किया जा रहा है. इस मामले में उनकी बेटी का कोई कसूर नहीं है. उन्हें अभी ये समझ नहीं आ रहा है कि वह अपनी बेटी से नजरें कैसे मिलाएंगे क्योंकि वह तो यही सोचती है कि उसके पापा दुनिया के दिलों पर राज करते हैं. अब वह उसको क्या जवाब देंगे कि उनकी वजह से उसे सरेआम बेइज्जत किया जा रहा है.''- खेसारी लाल यादव, भोजपुरी एक्टर

क्या है पूरा विवाद? : बता दें कि यह पूरा विवाद राजपूत समाज के एक युवक को वीडियो में थप्पड़ मारने पर शुरू हुआ था. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव के किसी करीबी ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद से राजपूत समाज गुस्से में था. इसके बाद खेसारी लाल यादव की बेटी कृति की फोटो वायरल (Kriti Photo Viral On Social Media) हुई. लेकिन यह तस्वीर फेक थी. खेसारी लाल यादव ने इस तस्वीर पर कहा था कि उनकी बेटी की तस्वीर को एडिट किया गया और फिर अश्लील गानों के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया.

कौन हैं खेसारी लाल यादव की बेटी? :आइए आपको बताते हैं कौन है खेसारी लाल यादव की बेटी कृति. खेसारी लाल यादव के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. खेसारी की बेटी का नाम कृति है. कृति भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. कृति ने अपनी पहली फिल्म अपने पापा खेसारी लाला यादव के साथ की थी. फिल्म का नाम ‘दुल्हिन गंगा पार के’ है. इस फिल्म के लिए कृति को अवॉर्ड भी मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details