झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal Yadav का पॉलिटिकल सांग- 'लालू बिना चालू बिहार ना होई... ' - बिहार समाचार

बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं. इन सब के बीच खेसारी लाल यादव ने एक पॉलिटिकल गाना ( Political Song of Khesari Lal Yadav ) रिलीज किया है, जिसे 24 घंटे में 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Bhojpuri Singer Khesari Lal Yadav
Bhojpuri Singer Khesari Lal Yadav

By

Published : Jan 12, 2022, 8:00 PM IST

पटना:ट्रेंडिंग स्टार के नाम से मशहूर भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव ( Bhojpuri Singer Khesari Lal Yadav ) का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खेसारी का यह गाना पॉलिटिकल गाना है, जिसका बोल है- 'लालू बिना चालू बिहार ना होई... '. इस गाने को आदिशक्ति फिल्म्स यूट्यूब से रिलीज किया गया है. 11 जनवरी को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 11 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें-भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा का 'ए राजा' रिलीज, ETV BHARAT से बोले- बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं

दरअसल, बिहार में विधान परिषद चुनाव ( Bihar Vidhan Parishad Chunav ) होना है. चर्चा है कि आरा से अनिल सम्राट आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं राधा चरण सेठ की दावेदारी भी मजबूत है. वहीं अगर धन-बल की बात की जाए तो राधा चरण सेठ अनिल सम्राट पर भारी हैं. खेसारी लाल यादव ने अनिल सम्राट के समर्थन में नया गाना गाया है.

बता दें कि अनिल सम्राट ने तेजस्वी और राजश्री की शादी के बाद पटना में बधाई के कई बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए थे. यही नहीं, भोजपुरी फिल्मों में भी अनिल का पैसा लगा है. अनिल सम्राट पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्मों में काम भी कर चुके हैं. प्रतिज्ञा और दरार जैसी फिल्मों को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है.

ये भी पढ़ें-अक्षरा सिंह की 2022 की ये तस्वीरें कहर ढा रही हैं, 'भोजपुरी क्वीन' पर हर कोई हुआ फिदा

खेसरी के इस वीडियो सांग लालू यादव के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री, तेज प्रताप यादव को भी दिखाया गया है. खेसारी ने अपने इस नए गाने में शिक्षा, बालू व्यापार और रोजगार पर सवाल उठाया है. गाने के माध्यम से खेसारी कहते हैं कि लइका और बुढ़वा जवान बोलाव तावे... महंगाई के नाव पे बाजार डोलs तावे.... तेजस्वी के बिना सुधार न होई.... ए भाई लालू बिना चालू बिहार न होई.'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details