पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही संघर्ष 2की शूटिंग (Bhojpuri film Sangharsh 2 Shooting completed) खत्म हो गई है. इस बात की जानकारी खुद निर्माता रत्नाकर कुमार (producer Ratnakar Kumar) ने फैंस के साथ साझा की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें फिल्म से जुड़ी पूरी टीम नजर आ रही है. फोटो के कैप्शन पर कंप्लीट संघर्ष 2 हेलीकॉप्टर शॉट्स थैंक्स लिखा है. जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि निर्माता रत्नाकर कुमार निर्मित सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग हेलीकॉप्टर शॉट के साथ संपन्न हुई है.
Bhojpuri film Sangharsh 2: फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग पूरी, निर्माता रत्नाकर कुमार ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीर - खेसारी की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग पूरी
हाल ही में खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 (Bhojpuri film Sangharsh 2) का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. अब फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने इंस्टा पर बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है. दरअसल खेसारी के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
![Bhojpuri film Sangharsh 2: फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग पूरी, निर्माता रत्नाकर कुमार ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीर Bhojpuri film Sangharsh 2 Shooting completed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17532922-250-17532922-1674194678082.jpg)
नजर आएगी तीन एक्ट्रेस की तिकड़ीः फिल्म में खेसारी लाल यादव अपने चिर परिचित एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं, जैसा कि उनके फर्स्ट लुक में देखने को मिला था. जल्द ही फिल्म का टीजर और ट्रेलर दर्शकों के बीच रिलीज किया जाएगा. फिल्म में खेसारी के साथ दर्शकों को मेघाश्री, माही श्रीवास्तव और सबा खान की तिकड़ी नजर आएगी. फिल्म में दर्शकों को 80 के दशक की दमदार आवाज भी सुनने को मिलने वाली है. ये आवाज किसी और कि नहीं बल्कि बॉलीवुड के लेजेंड अभिनेता सुरेश ओबेरॉय की है. उनकी आवाज आपको सूत्रधार के तौर पर सुनाई देने वाली है.
हाल हीं में जारी हुआ था फिल्म का फर्स्ट लुकःआपको बता दें कि हाल हीं में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसे दर्शकों का बहुत बढ़िया रिस्पांस मिला है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, अभिनेत्री मेघाश्री, माही श्रीवास्तव और सबा खान नजर आने वाली हैं इनके अभिनेता संजय पांडेय, सुशील सिंह, अनूप अरोरा, पप्पू यादव, विनीत विशाल, नीलम वशिष्ठ, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, गौरव राय, मनीष चतुर्वेदी, निशा तिवारी, आकाश सिसोदिया उर्फ अक्की सहित कई अन्य कलाकार हैं.
पराग पाटिल के निर्देशन में बनी फिल्मः वहीं, फ़िल्म का निर्देशन निर्देशक पराग पाटिल ने किया है. इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं. फिल्म के राइटर वीरू ठाकुर हैं, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है, डीओपी आरआर प्रिंस, कॉस्ट्यूम बादशाह, मार्केटिंग हेड विजय यादव और प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है.