पटना: भोजपुरी फिल्मों की सुपरहॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara singh) का हाल ही में एक कथित MMS वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस ने उसका खंडन करते हुए उसे गलत बताया था. इस बीच, अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने वीडियो देखा तक नहीं है. इस घटिया हरकत पर वो रोएंगी क्यों?
ये भी पढ़ें:MMS लीक के बाद सामने आया अक्षरा का नया वीडियो, पवन सिंह के साथ एक गाने पर हुईं वायरल
'मैंने वीडियो को देखा तक नहीं' :भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू में वायरल एमएमएस को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, उन्होंने वीडियो को देखा तक नहीं है. अक्षरा सिंह ने कहा कि आप क्या जानना चाहते हैं कि वीडियो में मैं हूं या नहीं?. झूठ फैलाना बंद कीजिए. एक्ट्रेस ने एक और वीडियो पर कहा कि मेरा दूसरा वीडियो भी पुराना है. इस घटिया हरकत पर वो क्यों रोएंगी?.
अक्षरा सिंह के सपोर्ट में कल्याणी सिंह का पोस्ट: इस बीच, कथित एमएमएस वीडियो लीकहोने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस कल्याणी सिंह (Kalyani Singh Supports Akshara Singh) ने अक्षरा का सपोर्ट किया है. भोजपुरी एक्ट्रेस कल्याणी सिंह (Bhojpuri Actress Kalyani Singh) ने वायरल गैंग की जमकर क्लास लगाई है. कल्याणी सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिका- 'वक्त जब वार करता है तो हर दिशा से प्रहार करता है. अक्षरा सिंह तुम एक आयरन लेडी हो, इसलिए अपनी वफादारी और पवित्रता के लिए किसी के सामने हाथ मत फैलाओ. आप सबके के लिए प्रेरणा हो, रोकर उन्हें क्यों हर्ट करना? जो आपके हैं वो हर कीमत पर आपके ही होंगे, मौका देखकर दोगले लोग भागते हैं.''
''आप एक स्टार हो इसलिए आपके स्टारडम को टारगेट किया जा रहा है. क्योंकि इन घटिया लोगों के पास कुछ नहीं खोने के लिए इसलिए नल्ले बैठे हैं, भौंकने के लिए. जेनरेशन बदल रही है, इसलिए इन घटिया लोगों के लिए ज्यादा मत सोचों और रोकर अपना चेहरा खराब मत करो. इसलिए जिसे जो कहना है कहने दो ये सब गधे हैं. आप शांत रहो हम सब पढ़ें-लिखे लोग हैं. हम आपको बहुत प्यार करते हैं.'' - कल्याणी सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
अक्षरा सिंह का एक और वीडियो वायरल : दरअसल, सोशल मीडिया पर एक एमएमएस लीक हो रहा है, जिसमें नजर आ रही लड़की को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. दरअसल, वीडियो में लड़की का चेहरा ज्यादा साफ दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन सोशल मीडिया में सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का लीक एमएमएस बताकर वायरल कर रहे हैं.
दो साल पुराना है अक्षरा सिंह का वीडियो : एमएमएस वीडियो लीक होने के बाद अक्षरा सिंह का एक और वीडियो सामने आया. वीडियो में भोजपुरी एकट्रेस रोती हुई नजर आ रही (Akshara Singh old crying video) है. बता दें कि अक्षरा का रोता हुआ यह वीडियो लेटेस्ट नहीं बल्कि दो साल पुराना है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह दर्शकों के सामने हाथ जोड़कर कह रही है कि हमें बदनाम मत करो.
वायरल गैंग पर भड़की अक्षरा : अक्षरा सिंह ने इसे चीप स्टंट बताया और कहा कि 'इस तरह की हरकत जिसने भी की है, मुझे इन सारी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. कोई कुछ भी बोले. मैंने यह MMS वीडियो अभी तक देखा भी नहीं है. इसे वायरल करने वालों से पूछना चाहती हूं कि क्या मैं इस वीडियो में नजर आ रही हूं? मैं ऐसी चीप हरकत से टूटने वाली नहीं हूं, ना ही मुझे कोई फर्क पड़ता है.' वायरल वीडियो पर बेबाकी से दिए अपने इस जवाब से अक्षरा ने भले ही साफ कर दिया कि वो इससे टूटने वाली नहीं हैं. लेकिन वायरल गैंग अक्षरा के दोनों वीडियो को सोशल मीडिया में खूब शेयर कर रहे है.
कई एक्ट्रेसेस का प्राइवेट वीडियो लीक : ये पहली बार नहीं है जब भोजपुरी इंडस्ट्री की कोई सेलेब्रिटी इस तरह न्यूड वीडियो की वजह से चर्चा में आई हों. अक्षरा सिंह से पहले, भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का क्लिप वायरल हुआ था. एक्ट्रेस संभावना सेठ, त्रिशाकर मधु, प्रियंका पंडित, अनारा गुप्ता, पूनम दुबे का एमएमएस भी लीक हो चुका है. त्रिशाकर मधु के इंटीमेट वीडियो ने तो भोजपुरी इडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. उनके एमएमएस वीडियो के लीक होने की खबरों ने उन्हें चर्चित कर दिया था.