झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पावर स्टार पवन सिंह से आगे निकले खेसारी, जानें क्यों बने फिल्म मेकर्स की पहली पसंद - भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह

खेसारी लाल यादव (Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav) ने पवन सिंह को पीछे छोड़ते हुए यशी फिल्म्स की टीम में अपनी जगह बना ली है. फिल्म की शूटिंग के लिए खेसारी लंदन रवाना हो गए हैं.

bhojpuri-actor-pawan-singh-dispute-with-wife-effected-his-career
bhojpuri-actor-pawan-singh-dispute-with-wife-effected-his-career

By

Published : Nov 10, 2022, 6:47 PM IST

भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Bhojpuri actor pawan singh) का अपनी पत्नी ज्योति के साथ चल रहे विवाद का असर उनके कैरियर पर भी पड़ने लगा है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है, जानकारी के मुताबिक फिल्म निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म में पवन को पीछे छोड़ खेसारी लाल यादव (Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav) ने अपनी जगह बना ली है. फिल्म की शूटिंग के लिए खेसारी अभय सिन्हा की टीम के साथ लंदन रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंःBhojpuri Song पाउवा के पायल रिलीज होते ही मचाया धमाल, रॉकी राजा के गाने को 2.71 लाख लोगों ने देखा

वाइफ के साथ विवादों में घिरे पवनः दरअसल इस बार यशी फिल्म्स के लंदन शूटिंग शेड्यूल में पवन सिंह को जगह नहीं मिली है. वजह है उनका अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ तलाक के विवादों में घिरा होना. फिल्म मेकर्स उनके विवाद की वजह से डरे हुए हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि पवन की 'हमार स्वाभिमान' को कुछ ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला था, जबकि खेसारी की 'बोल राधा बोल' को 50 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. खेसारी की 'बोल राधा बोल' को लोगों ने काफी पसंद भी किया है.

फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बने खेसारीः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेसारी लाल पवन सिंह को पछाड़ते हुए भोजपुरी फिल्म मेकर्स की पहली पसंद गये हैं. पवन की निजी जिंदगी में चल रही परेशानियों के कारण उन्हें अभय सिन्हा की फिल्म से बाहर कर दिया गया है. पवन सिंह की जगह खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म मेकर्स की पहली पसंद गये हैं. अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले लंदन में ढेरों फिल्म्स की शूटिंग चल रही है, जिसमें खेसारीलाल यादव कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

कई फिल्मों में आएंगे नजरः आपको बता दें कि खेसारी लाल पिछले साल भी लंदन में शूट हुई कई फिल्मों में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. अब एक बार वो अभय सिन्हा कैम्प में हैं और उनको लेकर कई सारी अच्छी फिल्मों का निर्माण होना है. इन फिल्मों के निर्माता अभय सिन्हा हैं. उनकी मूवीज में रितेश पांडेय, यश कुमार, अंकुश राजा,गुंजन सिंह सहित कई कलाकार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details