रांची: फागुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि में भौम प्रदोष व्रत मनाया जाता है. इस साल यह तिथि 15 मार्च को पड़ेगी. जिसमें भक्त भौम प्रदोष का व्रत रख सकते हैं. भौम प्रदोष को लेकर रांची के प्रख्यात पंडित जितेंद्र जी महाराज बताते हैं कि प्रदोष व्रत कई तरह के होते हैं और सभी व्रत के अपने-अपने मायने होते हैं, लेकिन 15 मार्च को पड़ने वाला प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन आ रहा है और मंगलवार को पड़ने वाला प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहते हैं.
इसे भी पढ़ें:Horoscope Today 14 March 2022 राशिफल : वृश्चिक और कुंभ राशि वालों का अर्थ व्यय
कर्ज से मुक्ति दिलाता है यह व्रत: पंडित जितेंद्र जी महाराज बताते हैं कि प्रदोष व्रत मंगलवार को होता है, जिससे भगवान शिव के साथ-साथ हनुमान की भी कृपा रहती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा घर में सुख शांति और भूमि-गृह की प्राप्ति के लिए भी यह व्रत किया जाता है. इस दिन भगवान शिव, मां पार्वती और हनुमान जी की पूजा कर भक्त अपने जीवन में खुशहाली प्राप्त कर सकते हैं.