रांची: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है सभी पार्टियां चुनावी मैदान में अपनी पकड़ जमाने के लिए तैयार बैठी है. वहीं, भारतीय ट्राईबल पार्टी के द्वारा राजधानी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में पार्टि ने 81 विधानसभा सीटों पर आदिवासियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने की बात भी कही गई है. विधानसभा चुनाव में भारतीय ट्राईबल पार्टी गुजरात और राजस्थान की तरह झारखंड में भी अपना विधायक दे सके इसको लेकर बैठक के द्वारा कार्यकर्ताओं को कई राजनीतिक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.
गुजरात की पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी, 81 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - विधानसभा चुनाव
राजधानी रांची में के भारतीय ट्राइबल पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही राज्य के आदिवासियों के हित के लिए पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर बातचीत भी की.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास का आज का कार्यक्रम, साहिबगंज और गोड्डा का करेंगे दौरा
पार्टी उपाध्यक्ष का क्या है कहना
भारतीय ट्राईबल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परेश भाई वसावा ने कहा कि झारखंड की मूलभूत मांगें जल, जमीन जंगल और आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है. जिस तरह से गुजरात और राजस्थान में हमारी पार्टी के विधायक हैं, उसी प्रकार झारखंड में भी हमारी पार्टी के विधायक होंगे जो झारखंड के ज्वलनशील मुद्दों को सदन में उठाने का काम करेंगे. इसके लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है.