झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: झारखंड में 'भारत जोड़ो यात्रा की बात आम जनों के साथ' अभियान की हुई शुरुआत, कांग्रेस ने आम लोगों को बताया राहुल गांधी का विजन - राहुल गांधी का विजन बताया

झारखंड में कांग्रेस पार्टी की ओर से 'भारत जोड़ो यात्रा की बात, आम जनों के साथ' अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत कांग्रेस के नेता आम लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और उनसे देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और कांग्रेस की विचारधारा से अवगत काराया.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-July-2023/jh-ran-05-congress-bharatjodoyatrakibaat-7210345_16072023212147_1607f_1689522707_592.jpg
Bharat Jodo Yatra Ki Baat Aam Janon ke Saath

By

Published : Jul 16, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 12:04 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर रविवार से 'भारत जोड़ो यात्रा की बात,आम जनों के साथ' अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान के तहत पीसीसी झारखंड और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार आम लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में पहुंचकर उनसे मुलाकात की और भारत जोड़ो यात्रा की बात की. झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर इस अभियान के क्रम में मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर सईद अहमद अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्र, अनवर अंसारी सहित अन्य प्रमुख लोगों के साथ मुलाकात की. मुलाकात के दौरान राजेश ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर चर्चा की.

ये भी पढे़ं-सियासी बवाल! मोदी सरकार के 9 साल-कांग्रेस पूछेगी नौ सवाल

आलमगीर आलम ने पाकुड़ में अभियान की शुरुआत कीः वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पाकुड़ में और अन्य पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत कांग्रेस के नेताओं ने लोगों से उनके घरों में जाकर मुलाकात की. ज्यादातर कांग्रेस नेताओं ने जिनसे मुलाकात की उनमें पुराने कांग्रेसी, शिक्षक, डॉक्टर, मजदूर और आमजन थे. जिनसे मिलकर कांग्रेस नेताओं ने देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. उनसे राहुल गांधी के विचार पर राय भी ली. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने देश में नफरत के माहौल में राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान खोलने वाली विचार पर भी बातचीत की और राहुल गांधी का विजन बताया.

लोगों ने कांग्रेस की विचारधारा का किया समर्थनः इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस अभियान के पहले ही दिन का सुखद अहसास यह रहा कि ज्यादातर लोग आज भी कांग्रेस की विचारधारा प्रेम और भाईचारे के साथ अमन-चैन के साथ रहकर ही राष्ट्र और राज्य तरक्की का समर्थन किया. उन्होंने जिन लोगों से मुलाकात की उसमें से ज्यादा लोग बात को मानने वाले थे कि राहुल गांधी जिन सवालों को उठा रहे हैं वह वाजिब सवाल हैं.

पांच सितंबर तक जारी रहेगा कांग्रेस का अभियानः वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि आज से शुरू हुआ "भारत जोड़ो यात्रा की बात,आमजन के साथ" अभियान लगातार पांच सितंबर तक जारी रहेगा. पांच सितंबर 2023 को इस अभियान की समाप्ति गुरुजनों के सम्मान के साथ होगी. योजना के अनुसार इस अभियान के तहत पीसीसी झारखंड के पदाधिकारी और जिला कांग्रेस के पदधिकारी अपनी अपनी सुविधा के अनुसार प्रत्येक दिन कम से कम पांच लोगों से मुलाकात करेंगे. अपने-अपने मोहल्ले में, अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेसी यह अभियान लगातार चलाते रहेंगे.

कांग्रेस का यह अभियान मील का पत्थर साबित होगाः इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार के द्वारा लगातार समाज में नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है. धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने की साजिश भाजपा रच रही है, ऐसे में यह कार्यक्रम समाज में एकता, भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम देने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए झारखंड कांग्रेस समाज के हर तबके के लोगों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी जानने का काम करेगी और उसको दूर करने की ईमानदार कोशिश करेगी.

Last Updated : Jul 17, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details