झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dekho Apna Desh: करना चाहते हैं देश के प्रमुख तीर्थस्थानों के दर्शन, इंडियन रेलवे लेकर आया है भारत गौरव ट्रेन, यहां करें बुकिंग - ईटीवी न्यूज

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की है. इसके जरिए श्रद्धालु बस एक ट्रेन में बैठ कर देश के कई तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं. 20 मई 2023 से इसकी शुरुआत हो रही है.

Bharat Gaurav train starting from May 20
Bharat Gaurav train starting from May 20

By

Published : Apr 5, 2023, 10:12 AM IST

आईआरसीटीसी की चीफ सुपरवाइजर ज्योति कुमारी

रांची:झारखंडवासी यदि देश के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं तो वह बस एक ट्रेन में बैठ कर देश के कई तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड 'देखो अपना देश' के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. इस ट्रेन के शेड्यूल को लेकर जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी की चीफ सुपरवाइजर ज्योति कुमारी ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत 20 मई 2023 को कोलकाता से होगी. 20 मई को कोलकाता से खुलने के बाद 2 दिनों तक यह ट्रेन बिहार, झारखंड और बंगाल के विभिन्न स्टेशनों से यात्रियों को पिकअप करने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें:IRCTC का पैकेज: EMI से करें रामायण यात्रा, जानें क्या है खासियत

इन स्थानों पर जाएगी ट्रेन:कोलकाता से खुलने के बाद वर्द्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन रामपुरहाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और छेओकी स्टेशन पर यात्रियों को बैठाने के लिए ट्रेन रुकेगी. उसके बाद यह ट्रेन यात्रियों को पहला तीर्थ स्थल उज्जैन लेकर पहुंचेगी, जहां पर श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी. उज्जैन के बाद यह ट्रेन विश्वामित्री जाएगी, जहां पर यात्रियों को स्टैचू ऑफ यूनिटी का दर्शन कराया जाएगा.

विश्वामित्री स्टेशन में यात्रियों को दर्शन कराने के बाद यह ट्रेन द्वारका जाएगी, जहां पर श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारकाधीश मंदिर का यात्री दर्शन करेंगे. इसके अलावा सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा. उसके बाद यह ट्रेन शिरडी में साईं बाबा का दर्शन यात्रियों को कराएगी और फिर यात्रियों को लेकर यह ट्रेन अपने आखरी स्टेशन नासिक पहुंचेगी जहां पर यात्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि सिगनापुरी मंदिर का दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें:'भारत गौरव' योजना के तहत पहली ट्रेन को शिरडी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

656 यात्री कर सकेंगे सफर: इस ट्रेन में कुल 656 यात्री बैठेंगे, जिसमें स्लीपर क्लास, स्टैंडर्ड क्लास और कंफर्ट क्लास की सीट रहेगी. स्लीपर क्लास के यात्रियों का प्रति व्यक्ति 20,060 रूपये भाड़ा लगेगा. वहीं स्टैंडर्ड क्लास में यात्रियों को 31,800 रूपये प्रति व्यक्ति टिकट का भाड़ा लगेगा. वहीं जो यात्री कंफर्ट क्लास में जाना चाहेंगे, उनके लिए 41,600 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट का भाड़ा रखा गया है. यात्रियों को इस ट्रिप में विभिन्न जगहों पर होटल, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए वातानुकूलित बस की व्यवस्था सहित कई सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी.

टिकट की बुकिंग शुरू:जो भी यात्री भारत गौरव ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए बुकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. इच्छुक यात्री www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं या फिर आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी टिकट ले सकते हैं. यह स्पेशल ट्रेन 20 मई से 31 मई तक यात्रियों के लिए चलाई जाएगी, जिसमें 656 यात्री सफर करेंगे. रांची और आसपास के यात्री वर्द्धमान में जाकर इस ट्रेन में बैठ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details