झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

20 मई से चलेगी भारत दर्शन ट्रेन, आईआरसीटीसी ने दी जानकारी - रांची रेलवे स्टेशन से तीन चोर गिरफ्तार

रांची में आईआरसीटीसी की ओर से 20 मई से भारत दर्शन श्री रामकृष्ण धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. रांची रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. वहीं, तीन आभूषण चोर रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है.

bharat darshan train will run from May 20
20 मई से चलेगी भारत दर्शन ट्रेन

By

Published : Mar 9, 2021, 4:09 PM IST

रांचीःरेलवे बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत आईआरसीटीसी की ओर से श्री रामकृष्ण धार्मिक भारत दर्शन तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह भारत दर्शन ट्रेन 20 मई से संचालित करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी रांची रेलवे स्टेशन में आईआरसीटीसी के कर्मचारियों की ओर से दी गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंः-रांची रेलवे स्टेशन से अफीम तस्कर गिरफ्तार, साढ़े तीन किलो अफीम बरामद

भारत दर्शन यात्रा जो ऋषिकेश, वैष्णो देवी, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या के दर्शन को लेकर निकलेगी. यह स्पेशल ट्रेन झारसुगुड़ा से शुरू होकर राउरकेला, रांची, बोकारो, आसनसोल, धनबाद और मुगलसराय होते हुए जाएगी. यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इंडियन कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से किया जा रहा है और किराया भी निर्धारित किया गया है. प्रति व्यक्ति 9 हजार 450 रुपये 10 दिनों की यात्रा के लिए देना होगा. इसके टिकट बुकिंग ऑनलाइन रिजर्वेशन काउंटर दोनों पर उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details