रांची: अग्निपथ स्कीम (Agnipath Recruitment Scheme) के विरोध में एक तरफ जहां आंदोलन हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित है. आम यात्री काफी परेशान हैं. रांची रेलवे स्टेशन का भी कुछ ऐसा ही हाल है, दूरदराज के अन्य क्षेत्र की ओर जाने वाले यात्रियों की परेशानियां और बढ़ गई है. वेटिंग रूम में यात्री ट्रेन यातायात सुगम होने के इंतजार में हैं. वहीं कई ऐसे यात्री हैं जो 2 से 3 दिनों से रांची रेलवे स्टेशन पर ही है.
इसे भी पढ़ें:Agnipath Yojana Protest: रांची रेल मंडल से चलने वाली 8 ट्रेनें रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट
रेलवे स्टेशन में फंसे लोगों की मानें तो लिंक ट्रेन नहीं मिल रहा है. इस वजह से कई परेशानियां आ गई है. हालांकि रांची रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारी अब तक नही पंहुच सके हैं. इस कारण भय का माहौल कम है. आरपीएफ के साथ-साथ जिला पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस बल के सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. हमारी टीम ने जब यात्रियों से बातचीत की उस दौरान उन्होंने अपनी परेशानियों को साझा किया है.
परीक्षाएं भी स्थगित: गौरतलब है कि सोमवार को भारत बंद का आह्वान भी किया गया है. इसके मद्देनजर रांची रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं भारत बंद को लेकर कई परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council JAC) की ओर से ली जाने वाली 11वीं की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित रखा गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का समय परिवर्तन किया गया है तो कई ट्रेन रद्द कर दी गई है.
समय परिवर्तन:रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) से परिचालित ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन (Hatia-Anand Vihar Terminal Express Train) यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/06/2022 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया हैं. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 13:40 बजे की जगह 2 घंटे देर से यानि कि 15:40 बजे हटिया से प्रस्थान करेंगी.
आज रद्द की गई ट्रेनों की सूची:
- ट्रेन संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस, रांची से रद्द
- ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हटिया से रद्द
- ट्रेन संख्या 13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस, रांची से रद्द
- ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, हटिया से रद्द
- ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस, हटिया से रद्द
- ट्रेन संख्या 12825 रांची-आनंद विहार टर्मिनल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, रांची से रद्द