झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर कांग्रेस के राजनीतिक महकमे में शोक की लहर है. वह पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे और पिछले 2 मई को उन्हें एयर एंबुलेंस से रांची से दिल्ली एम्स ले जाया गया था, जहां रविवार को उनका निधन हो गया. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

बेरमो विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन
Bermo MLA and senior Congress leader Rajendra Prasad Singh passed away

By

Published : May 24, 2020, 8:38 PM IST

रांची:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत राजनीतिक महकमे में शोक की लहर है. वह पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे और पिछले 2 मई को उन्हें एयर एंबुलेंस से रांची से दिल्ली एम्स ले जाया गया था, जहां रविवार को उनका निधन हो गया. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

आलमगीर आलम का बयान

व्यक्तिगत रूप से दुखी

झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन की खबर से व्यक्तिगत रूप से दुखी हूं. उनका निधन कांग्रेस पार्टी और मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. इस दुख की घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है. झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए यह अपूरणीय क्षति है. एकीकृत बिहार से लेकर झारखंड के कालखंड में मंत्री के रूप में उनकी सेवा और योगदान भुलाया नहीं जा सकता है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता का बयान

ये भी पढ़ें-मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, कहा- झारखंड जल्द होगा कोरोना मुक्त

2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि असाधारण व्यक्ति हमारे बीच से चले गये. राजनीतिक जगत के महान हस्ती का हमारे बीच से चला जाना काफी दुखद है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के निर्माण में उनकी भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनके निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि उनका निधन कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है.

गहरा शोक प्रकट

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड विधानसभा सदस्य राजेंद्र सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र सिंह का लंबा राजनीतिक जीवन रहा है. उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा को चिरशांति प्रदान करने और उनके परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राजेंद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह अपूरणीय क्षति है. उन्होंने सिंह की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और कहा है कि इस दुख की घड़ी में प्रभु उनके परिजनों को धैर्य और साहस प्रदान करें.

ये भी पढ़ें-रांचीः बाबूलाल मरांडी पहुंचे ABVP कार्यालय, कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह

झारखंड की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि राजेंद्र सिंह के निधन की खबर से मर्माहत हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले और इस विकट परिस्थिति में उनके स्वजनों और प्रियजनों को दुःख सहने की शक्ति मिले. यही ईश्वर से हमारी प्रार्थना है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह मजदूरों के बीच काफी लोकप्रिय थे. मजदूरों के हक को लेकर वे लगातार आवाज उठाते थे. कह सकते हैं कि झारखंड की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है. मेरी संवेदना इनके परिवार के साथ है.

बेरमो स्थित दामोदर घाट पर किया जाएगा संस्कार

वहीं, जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश और राज्य के अतिलोकप्रिय कोयला मजदूरों के नेता और स्पष्ट अर्थों में एक सर्वप्रिय जननेता बिहार और झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन से मैं व्यक्तिगत रूप में अत्यंत दुःखी हूं. इसे एक अपूर्णीय क्षति मानता हूं. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. बता दें कि स्वर्गीय राजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार देर शाम तक झारखंड के बेरमो पहुंचेगा और मंगलवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार बेरमो स्थित दामोदर घाट पर किया जाएगा.

मजदूर नेता सह कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह की असामयिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गहरा दुखः व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र बाबू की कमी को पूरा नही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र के इस निजीकरण के दौर में राजेंद्र बाबू का निधन मजदूरों के लिए संकट ले कर आया है. राजेन्द्र बाबू ने मजदूरों के हित के लिए कई बार अपनी सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर मजदूरों का हक दिलाने का काम किया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details